Dalit student injured: दलित छात्र की मौत से रबूपुरा में बवाल, मुख्यमंत्री से परिजनों की बातचीत के बाद खुला जाम
Dalit student injured: थाना रबूपुरा क्षेत्र में एक दलित छात्र की मौत के बाद इलाके में तनाव फैल गया। 18 वर्षीय अनिकेत, जो अपने चाचा सुमित के साथ 15 अक्टूबर की रात सैयद पोखर पर जन्मदिन की पार्टी मना रहा था, दबंगों द्वारा की गई बर्बर मारपीट में गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई, जिसके बाद हजारों की संख्या में लोग सड़क पर उतर आए और जाम लगा दिया।
विधायक की पहल पर मुख्यमंत्री से हुई बातचीत
मौके पर पहुंचे जेवर के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बातचीत करवाई। मुख्यमंत्री ने परिजनों को आश्वासन दिया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद लोगों ने जाम हटाया और पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया शुरू की।
घटना का विवरण
- 15 अक्टूबर की रात अनिकेत और सुमित पोखर पर पार्टी कर रहे थे।
- आसिफ नामक युवक ने उन्हें देखकर कुछ लोगों को बुलाया।
- युवराज, जीतू, रचित, भरत, अंकित, पवन, सुनील समेत 10–12 अज्ञात लोग लाठी-डंडों और लोहे की रॉड लेकर पहुंचे।
- जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए दोनों को बेरहमी से पीटा गया।
- अनिकेत को झाड़ियों में मरणासन्न अवस्था में पाया गया और बाद में दिल्ली के अरविंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया।
- 23 अक्टूबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
लूट और धमकी का आरोप
परिजनों ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने अनिकेत का आईफोन और सोने की चैन भी छीन ली। कुछ दिन पहले भी अनिकेत को धमकी दी गई थी।
पुलिस कार्रवाई
- 17 अक्टूबर को मामचंद ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
- युवराज और जीतू को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
- अन्य आरोपितों की तलाश जारी है।
- पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने मामले की पुष्टि की।
Dalit student injured: also read- Sonbhadra news: कोरियोग्राफी में बाबी रावत ने परचम लहरा जनपद का नाम कर रही रोशन
जन आक्रोश और शांति की पहल
अनिकेत की मौत की खबर फैलते ही रबूपुरा में जन आक्रोश फैल गया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर शांत किया। चर्चा है कि विधायक की सक्रियता से माहौल नियंत्रित हुआ, अन्यथा स्थिति और बिगड़ सकती थी।



