Darjeeling road accident: सड़क हादसे ने ली दो जानें, छह घायल — कर्सियांग में मचा हड़कंप
Darjeeling road accident: राष्ट्रीय राजमार्ग-110 पर सोनादा के समीप आठ माइल इलाके में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
हादसे का विवरण
सिलीगुड़ी से यात्रियों को लेकर दार्जिलिंग की ओर जा रही एक वाहन आठ माइल के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वाहन में सवार चालक सहित दो लोगों — अरुण मुखिया और अभिमन्यु प्रसाद — की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में घायल हुए लोगों में सौरभ प्रसाद, अरुण प्रसाद, अमित प्रसाद, चन्दन शाह, शरण मुखिया और मीना मुखिया शामिल हैं।
राहत एवं बचाव कार्य
घटना की सूचना मिलते ही जोरबंगलो पुलिस थाना, सोनादा आउट पोस्ट, सोनादा ट्रैफिक पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। घंटों की मशक्कत के बाद सभी घायलों को रेस्क्यू कर सोनादा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए दार्जिलिंग सदर अस्पताल रेफर किया गया।
Darjeeling road accident: also read- Sardar Patel birth aniversary: सोनभद्र में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन — भाजपा ने दिया एकता और अखंडता का संदेश
प्रशासनिक संवेदना
शुक्रवार को गोरखालैंड टेरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन (GTA) के डिप्टी चेयरमैन राजेश चौहान ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। यह हादसा एक बार फिर पहाड़ी इलाकों में सुरक्षित यातायात की आवश्यकता को रेखांकित करता है। प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और घायलों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया गया है।
 
				


