De De Pyaar De-2 News-दे दे प्यार दे 2’ का नया रोमांटिक गाना ‘आखिरी सलाम’ रिलीज, अरमान मलिक की आवाज़ ने जीता दर्शकों का
अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 14 नवंबर को सिनेमाघरों में होगी रिलीज
De De Pyaar De-2 News-बॉलीवुड स्टार अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल इस रोमांटिक ड्रामा का नया गाना ‘आखिरी सलाम’ मंगलवार को रिलीज कर दिया गया, जो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।
2019 में आई ‘दे दे प्यार दे’ के सुपरहिट गाने ‘चले आना’ की तरह ही इस सीक्वल के गाने में भी अरमान मलिक की आवाज़ ने दर्शकों को भावुक और रोमांटिक दोनों एहसास दिए हैं। गाने में प्रेम, बिछड़ने और अधूरी चाहत की भावनाओं को खूबसूरती से पिरोया गया है।
इस गाने की कोरियोग्राफी गणेश आचार्य और राजू खान ने की है, जबकि संगीतकार सागर भाटिया ने इसे कंपोज किया है। गाने के विजुअल्स बेहद खूबसूरत हैं और यह सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गया है।
फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ का निर्देशन अंशुल शर्मा ने किया है और इसे लव रंजन, अंकुर गर्ग और भूषण कुमार ने संयुक्त रूप से प्रोड्यूस किया है। फिल्म में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह के साथ आर. माधवन और मिजान जाफरी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
फिल्म 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। निर्माताओं ने एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है, और दर्शकों में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
De De Pyaar De 2 News-Read Also-Bihar News-भागलपुर में 67.17 प्रतिशत मतदान दर्ज, शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ मतदान



