DElhi -विधानसभा की जीत को लोकसभा में दोहराएगी आआपा : केजरीवाल

DElhi -दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आआपा सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने पंजाब वासियों से अपील की है कि वह लोकसभा चुनाव में भी विधानसभा चुनाव की तर्ज पर आम आदमी पार्टी को जिताकर देश को मजबूत करें। केजरीवाल ने सोमवार को जालंधर में पार्टी उम्मीदवार पवन कुमार टीनू के समर्थन में रोड शो के दौरान जनता से रूबरू हुए थे।

इस रोड शो के दौरान कैबिनेट मंत्री बलकार सिंह तथा जालंधर के सभी विधायक मौजूद थे। आज दोपहर बाद ही बलकार सिंह की एक कथित वीडियो भी वायरल हुई थी। जिसे लेकर आम आदमी पार्टी विपक्ष के निशाने पर है।

केजरीवाल ने लोगों से कहा कि मैंने आप सब को बहुत मिस किया। भाजपा ने मतदान से पहले मुझे जेल भेज दिया क्योंकि वह बौखलाए हुए थे कि कहीं केजरीवाल बाहर रहा तो हमें वोट नहीं पड़ेंगे। केजरीवाल ने कहा कि अगर आप सरकार 13 सीटों पर जीत दर्ज करेगी तो लोकसभा में पंजाब ही गूंजेगा। पंजाब के हर मसले को हमारी सरकार हल करेगी। भाजपा को वोट देने का कोई फायदा नहीं होगा। केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में पिछले ढाई वर्षों के दौरान वह नए विकास कार्य हुए हैं जो पिछले 75 सालों में कभी नहीं हुए। पंजाब के बाद अब देश को संवारने के लिए आम आदमी पार्टी को जिताना जरूरी है।

Related Articles

Back to top button