Demonstration by Congress workers: फ्लाई ओवर निर्माण में देरी और लापरवाही पर जताया विरोध
Demonstration by Congress workers: प्रतापगढ़ में भंगवा चुंगी चौराहे से नया माल गोदाम रोड पर बन रहे फ्लाईओवर के निर्माण में हो रही अनियमितताओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी श्री शिव सहाय अवस्थी को एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ठेकेदार की लापरवाही और सेतु निगम की उदासीनता के कारण आम जनता को हो रही परेशानियों पर चिंता व्यक्त की।
निर्माण कार्य अधूरा, आवागमन में भारी दिक्कत
कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी ने बताया कि फ्लाईओवर का काम वर्षों से लंबित है और अब पूरी तरह से बंद हो गया है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे खोद दिए गए हैं, जिससे स्थानीय लोगों, राहगीरों और स्कूली बच्चों को आने-जाने में काफी दिक्कतें हो रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग और ठेकेदार ने निर्माण से पहले सर्विस लेन नहीं बनाई, जिससे आवागमन बाधित हो रहा है।
तत्काल मुआवजे और आंदोलन की चेतावनी
पूर्व विधानसभा प्रत्याशी प्रशांत सिंह प्रिंशु ने मांग की कि जिन भवन मालिकों के घर निर्माण की जद में आ रहे हैं, उन्हें तत्काल मुआवजा दिया जाए, ताकि वे अपने भवन खाली कर सकें और काम तेजी से शुरू हो सके। वहीं, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मौलाना वाहिद ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि इस समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया तो कांग्रेस कार्यकर्ता आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
Demonstration by Congress workers: also read- Explosive teaser of Ek Deewane Ki Deewaniyat: हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का टीजर रिलीज, दिवाली पर होगी बड़ी टक्कर
ज्ञापन सौंपने में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष मो. इश्तियाक, पूर्व प्रधान दुर्गेश कुमार मौर्य, वेदांत तिवारी, रियाज सुल्तान, रामशिरोमणि वर्मा, विजय शंकर त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिन्होंने अपनी मांगों को जोरदार तरीके से उठाया।