Dhanashree Verma broke her silence: युजवेंद्र चहल से तलाक पर पहली बार बोलीं धनश्री, ‘कोर्ट में फूट-फूटकर रोई’
Dhanashree Verma broke her silence: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का इस साल की शुरुआत में हुआ तलाक एक बार फिर चर्चा में है। पहली बार धनश्री ने अपने इस रिश्ते पर खुलकर बात की है और तलाक के दिन की अपनी भावनात्मक स्थिति को साझा किया है।
कोर्ट के फैसले पर फूट-फूटकर रोईं धनश्री
धनश्री वर्मा ने बताया कि जब अदालत ने उनके तलाक का फैसला सुनाया, तो वह अपने आंसू नहीं रोक पाईं। उन्होंने कहा, “मुझे बस इतना याद है कि मैं रो रही थी, चीख रही थी, और खुद को रोक नहीं पा रही थी।” धनश्री के अनुसार, उस वक्त युजवेंद्र चहल पहले ही कोर्ट से बाहर निकल गए थे और वह अकेली उस दर्द से गुजर रही थीं।
‘बी योर ओन शुगर डैडी’ टी-शर्ट पर तंज
तलाक की कार्यवाही के दौरान युजवेंद्र चहल द्वारा पहनी गई टी-शर्ट पर लिखा था, “बी योर ओन शुगर डैडी,” जिसने उस समय काफी विवाद खड़ा कर दिया था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए धनश्री ने तंज कसा और कहा कि इस तरह के मामलों में हमेशा महिलाओं को ही दोषी ठहराया जाता है। उन्होंने कहा, “अगर कुछ कहना ही था तो सीधे मैसेज कर देते, व्हाट्सऐप था न… टी-शर्ट पहनकर इस तरह दिखावा करने की क्या ज़रूरत थी?”
परिपक्वता और महिलाओं पर समाज का दबाव
धनश्री ने कहा कि तलाक जैसी परिस्थितियों में परिपक्वता से काम लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि उन्होंने हमेशा परिवार की गरिमा बनाए रखने की कोशिश की, इसीलिए कभी भी सार्वजनिक रूप से भड़काऊ बयान नहीं दिए। उन्होंने समाज के इस पहलू पर भी बात की कि कैसे महिलाओं पर रिश्तों को हर हाल में निभाने का दबाव होता है, और जब रिश्ते टूटते हैं तो उसका ठप्पा उन्हीं पर लगाया जाता है।
Dhanashree Verma broke her silence: ALSO READ- Diamond League: ब्रुसेल्स चरण से बाहर हुए नीरज चोपड़ा, अब फाइनल पर फोकस
‘रिश्ते में दोनों तरफ से जिम्मेदारी जरूरी’
धनश्री ने यह भी साझा किया कि शादीशुदा जिंदगी के दौरान उन्होंने हर कदम पर युजवेंद्र का साथ दिया, चाहे वह उनके करियर की बात हो या निजी परेशानियां। उनका मानना है कि किसी भी रिश्ते में भावनाएं और जिम्मेदारियां दोनों तरफ से निभाई जानी चाहिए। धनश्री और युजवेंद्र ने साल 2020 में शादी की थी, और पांच साल बाद 2025 में उनका रिश्ता खत्म हो गया।