Dharnumas News-सोमवार से धर्नुमास होगा प्रारंभ
Dharnumas News-सोमवार से धर्नुमास (खर मास) का शुभारंभ हो रहा है। प्रातः 7:20 बजे सूर्य वृश्चिक राशि को छोड़कर धनु राशि में प्रवेश करेगा। सूर्य के इस राशि परिवर्तन के साथ ही करीब एक माह तक विवाह, गृह प्रवेश सहित सभी शुभ एवं मांगलिक कार्य वर्जित हो जाएंगे।
जब एक माह बाद सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे, तब मकर संक्रांति के साथ धर्नुमास का समापन होगा और शुभ कार्य पुनः प्रारंभ हो जाएंगे।
धर्नुमास को खर मास भी कहा जाता है। यह काल भगवान विष्णु की उपासना, दान-पुण्य, जप-तप और तीर्थ यात्रा के लिए विशेष रूप से शुभ माना गया है।
मांगलिक कार्य रहेंगे वर्जित
उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. हरिहर पंड्या ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि धर्नुमास के दौरान
-
विवाह
-
गृह प्रवेश
-
मुंडन
-
यज्ञोपवीत
-
अन्य मांगलिक संस्कार
वर्जित रहेंगे। यह स्थिति सूर्य की धनु संक्रांति के कारण बनती है। धार्मिक मान्यता है कि इस एक माह में धर्म और अध्यात्म से जुड़े रहने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है।
उन्होंने बताया कि प्राचीन काल में इस अवधि में दंपति ब्रह्मचर्य का पालन करते थे तथा नियमित रूप से सूर्य को अर्घ्य देकर उपासना की जाती थी। ऐसा करने से संतान की दीर्घायु और परिवार में सुख-शांति की प्राप्ति मानी गई है।
स्वास्थ्य और आध्यात्म के लिए विशेष काल
पं. पंड्या ने बताया कि धनु राशि के स्वामी बृहस्पति हैं और सूर्य व बृहस्पति को परस्पर मित्र ग्रह माना जाता है। सूर्य का धनु राशि में प्रवेश ही धनु संक्रांति कहलाता है।
इस दौरान तप, साधना और संयमित दिनचर्या अपनाने से रोग-ताप से मुक्ति मिलती है। आयुर्वेद भी इस मास को स्वास्थ्यवर्धक जीवनशैली के लिए विशेष मानता है।
धर्नुमास में सूर्य को नियमित अर्घ्य देने और उपासना करने से व्यक्ति के तेज, पराक्रम और प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है तथा पूर्व जन्म के दोषों से मुक्ति मिलती है।
इन ग्रहों का होगा राशि व नक्षत्र परिवर्तन
धनु संक्रांति के दौरान कई ग्रह-नक्षत्रों में परिवर्तन होगा—
-
19 दिसंबर : बुध ग्रह ज्येष्ठा नक्षत्र में प्रवेश
-
20 दिसंबर : शुक्र ग्रह मूल नक्षत्र में धनु राशि में प्रवेश
-
25 दिसंबर : मंगल ग्रह पूर्वाषाढ़ नक्षत्र में प्रवेश
-
28 दिसंबर : सूर्य पूर्वाषाढ़ नक्षत्र में प्रवेश, बुध तारा अस्त
-
4 जनवरी : वक्री गुरु पुनर्वसु नक्षत्र के द्वितीय चरण में प्रवेश
-
11 जनवरी : सूर्य उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश
राशियों पर प्रभाव
धर्नुमास के दौरान धनु राशि वालों को नेतृत्व, सम्मान और प्रतिष्ठा प्राप्त होगी। सूर्य की स्थिति अपेक्षाकृत कमजोर रहने और गुरु के प्रभाव के कारण धार्मिक, शैक्षिक और आध्यात्मिक क्षेत्रों में रुचि बढ़ेगी।
इस काल में संयम, सेवा और दान-पुण्य करने से सभी राशियों को मानसिक शांति और सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे।
Dharnumas News-Read Also-Ramayana :-‘रामायण’ यूनिवर्स में सनी देओल की एंट्री, हनुमान अवतार से ‘एवेंजर्स’ को चुनौती



