Dhurandhar box office: ‘धुरंधर’ का धुआंधार प्रदर्शन, दो दिनों में 58 करोड़ की कमाई; बॉक्स ऑफिस पर छाया रणवीर सिंह का तूफान
Dhurandhar box office: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों सिर्फ एक ही नाम की गूंज सुनाई दे रही है—‘धुरंधर’। रणवीर सिंह की यह मेगा-मसाला एंटरटेनर रिलीज के साथ ही जबरदस्त रफ्तार पकड़ चुकी है। केवल दो दिनों में फिल्म ने कमाई के रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। रणवीर का एंग्री-एक्शन अवतार और उनका स्वैग दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रहा है। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है और इसे रणवीर सिंह की धमाकेदार वापसी माना जा रहा है।
दो दिन में 58 करोड़ पार
सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, ‘धुरंधर’ ने रिलीज के दूसरे दिन 31 करोड़ रुपये की कमाई की। पहले दिन के 27 करोड़ रुपये जोड़कर फिल्म का भारत में कुल कलेक्शन 58 करोड़ रुपये हो गया है। यह रणवीर सिंह के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हुई है। सिनेमाघरों में भीड़ और सोशल मीडिया पर फिल्म की चर्चा यह दिखाती है कि दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
100 करोड़ क्लब में जल्द होगी एंट्री
आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह फिल्म बड़े बजट और बड़े स्टारकास्ट के साथ उतरी है। 280 करोड़ रुपये में बनी ‘धुरंधर’ दो दिनों में ही 50 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। ट्रेड पंडितों का मानना है कि मौजूदा रफ्तार को देखते हुए फिल्म जल्द ही 100 करोड़ क्लब में प्रवेश कर लेगी। फिल्म में रणवीर के साथ अर्जुन रामपाल, आर. माधवन, संजय दत्त, अक्षय खन्ना और सारा अर्जुन जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।
आदित्य धर इससे पहले ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ और ‘आर्टिकल 370’ जैसी सफल फिल्मों से अपनी निर्देशन क्षमता साबित कर चुके हैं। ‘आर्टिकल 370’ की पीएम नरेंद्र मोदी ने भी तारीफ की थी। मात्र 20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 110 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
Dhurandhar box office: also read– Siliguri theft news: साधु बनकर चोरी और ठगी की कोशिश, स्थानीय लोगों ने युवक को खम्भे से बांधकर किया उजागर
‘तेरे इश्क में’ ने भी बनाए रखी पकड़
दूसरी ओर, धनुष और कृति सैनन की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ भी मजबूत प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने अपनी रिलीज के 9वें दिन 5.50 करोड़ रुपये कमाए, जिसके साथ इसका कुल कलेक्शन 92.90 करोड़ रुपये पहुंच गया है। 85 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह रोमांटिक-ड्रामा अब मुनाफे में चल रही है और ‘धुरंधर’ जैसी बड़ी रिलीज के बावजूद अपनी पकड़ बनाए हुए है।



