Dhurandhar v/s Kis Kis Ko Pyaar Karun 2 : ‘धुरंधर’ की आंधी में फीकी पड़ी कपिल शर्मा की‘ किस किस को प्यार करूं 2’

Dhurandhar v/s Kis Kis Ko Pyaar Karun 2: बॉक्स ऑफिस पर इस समय रणवीर सिंह की एक्शन ड्रामा फिल्म ‘धुरंधर’ का जलवा लगातार बरकरार है। फिल्म ने रिलीज के बाद से ही दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज बना रखा है। दमदार कहानी, तगड़ा एक्शन और प्रमुख कलाकारों की प्रभावशाली परफॉर्मेंस ने फिल्म को साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों की सूची में शामिल कर दिया है।

इसी बीच कॉमेडियन कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ भी 12 दिसंबर को रिलीज हुई, लेकिन ‘धुरंधर’ की तेज रफ्तार के आगे कपिल की फिल्म फीकी साबित हो रही है।

आठवें दिन भी ‘धुरंधर’ का दबदबा बरकरार

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक ‘धुरंधर’ ने रिलीज के आठवें दिन, यानी पहले शुक्रवार को 32 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। इसके साथ फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन 239.50 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। सिर्फ 7 दिनों में 200 करोड़ क्लब में शामिल होने के बाद फिल्म अब तेजी से 300 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है। ट्रेड विशेषज्ञों का मानना है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में और उछाल देखने को मिलेगा।

धुरंधर पार्ट-2 का ऐलान

आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस बिग-बजट फिल्म का खर्च करीब 280 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। रणवीर सिंह के अलावा फिल्म में संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और सारा अर्जुन अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म की सफलता को देखते हुए मेकर्स ने इसका सीक्वल ‘धुरंधर पार्ट 2’ भी अनाउंस कर दिया है, जिसकी रिलीज अगले साल ईद पर तय की गई है।

कपिल शर्मा की फिल्म की सुस्त शुरुआत

दूसरी तरफ कपिल शर्मा की कॉमेडी फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में विफल रही है। पहले दिन फिल्म सिर्फ 1.75 करोड़ रुपये ही जुटा सकी। ‘धुरंधर’ की भारी भीड़ और चर्चा के बीच कपिल की फिल्म को दर्शकों का उतना रुझान नहीं मिल पा रहा है। हालांकि मेकर्स को वीकेंड से थोड़ी बहुत रिकवरी की उम्मीद है।

री-रिलीज में ‘शोले द फाइनल कट’ ने कमाए 27 लाख

इस बीच बॉलीवुड की क्लासिक फिल्म ‘शोले’ अपनी नई री-स्टोर वर्जन ‘शोले द फाइनल कट’ के साथ फिर से सिनेमाघरों में आई है।
4K रिस्टोरेशन और ओरिजनल एंडिंग के साथ रिलीज किए गए इस संस्करण ने पहले दिन 27 लाख रुपये की कमाई की है।
करीब 2.5 करोड़ रुपये के बजट में तैयार इस वर्जन को दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Dhurandhar v/s Kis Kis Ko Pyaar Karun 2: also read- Event Organizer Arrested : कोलकाता में लियोनेल मेसी के GOAT टूर के दौरान बवाल, आयोजक एस दत्ता गिरफ्तार

बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला जारी  

जहाँ एक ओर ‘धुरंधर’ लगातार कमाई के नए रिकॉर्ड बनाती जा रही है, वहीं कपिल शर्मा की फिल्म को दर्शकों से जुड़ने में मुश्किलें हो रही हैं। आने वाला वीकेंड दोनों फिल्मों के लिए अहम रहेगा।

Related Articles

Back to top button