Discusses Strategic Partnership: इजरायली शीर्ष नेतृत्व से विदेश मंत्री जयशंकर की मुलाकात, निवेश और इनोवेशन सहयोग पर जोर

Discusses Strategic Partnership: विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इजरायल दौरे के दौरान वहां के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर भारत–इजरायल संबंधों को और मजबूत करने पर व्यापक चर्चा की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को शुभकामनाएं दीं और दोनों देशों के बीच बहुआयामी सहयोग को आगे बढ़ाने पर सहमति जताई।

प्रधानमंत्री नेतन्याहू से मुलाकात

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बैठक में विदेश मंत्री जयशंकर ने तकनीक, अर्थव्यवस्था, कनेक्टिविटी, कौशल एवं प्रतिभा विकास और सुरक्षा जैसे अहम क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। दोनों पक्षों ने भारत–इजरायल रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की प्रतिबद्धता दोहराई।

राष्ट्रपति इसाक हर्ज़ोग से रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा

यूएई के आधिकारिक दौरे के बाद इजरायल पहुंचे डॉ. जयशंकर ने इजरायली राष्ट्रपति इसाक हर्ज़ोग से भी मुलाकात की। इस दौरान भारत–इजरायल रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा की गई और भविष्य में इसे और मजबूत करने पर विचार-विमर्श हुआ। विदेश मंत्री ने क्षेत्र में स्थायी शांति के लिए भारत के मजबूत समर्थन की भी पुष्टि की।

विदेश मंत्री गिदोन सार से बैठक और प्रेस कॉन्फ्रेंस

इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार के साथ बैठक और संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ. जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हनुक्का समारोह पर हुए आतंकी हमले पर गहरी संवेदना व्यक्त की। दोनों नेताओं ने आतंकवाद की साझा चुनौती से मिलकर लड़ने के संकल्प को दोहराया।

रणनीतिक साझेदारी के तीन अहम आयाम

गिदोन सार के साथ बैठक के दौरान अपने प्रारंभिक वक्तव्य में डॉ. जयशंकर ने कहा कि भारत–इजरायल रणनीतिक साझेदारी पिछले एक दशक में उल्लेखनीय रूप से विकसित हुई है। इसमें जी2जी (सरकार से सरकार), बी2बी (व्यापार से व्यापार) और पी2पी (लोगों से लोगों के बीच) सहयोग के आयाम शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आज ऐसे कई क्षेत्र हैं, जहां दोनों देशों के संबंध किसी न किसी रूप में आपस में जुड़े हुए हैं।

गाजा शांति योजना और क्षेत्रीय हालात पर चर्चा

बैठक के बाद विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के साथ-साथ क्षेत्रीय घटनाक्रमों, गाजा शांति योजना और स्थायी व टिकाऊ शांति के प्रयासों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया गया।

Discusses Strategic Partnership: also read- Shobhita pregnancy news: शोभिता धुलिपाला की प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर नागार्जुन ने तोड़ी चुप्पी

निवेश और इनोवेशन सहयोग पर फोकस

इसके अलावा डॉ. जयशंकर ने इजरायल के अर्थव्यवस्था और उद्योग मंत्री नीर बरकत से मुलाकात की। इस बैठक में दोनों देशों के बीच निवेश और इनोवेशन सहयोग को आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई। विदेश मंत्री ने भारत–इजरायल मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के शीघ्र निष्कर्ष पर भी भरोसा जताया, जिससे आर्थिक साझेदारी को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।

(रिपोर्ट: शाश्वत तिवारी)

Related Articles

Back to top button