बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान फैन ने की ऐसी गुस्ताखी बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन हुए नाराज

मुंबई। बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन सोमवार को 54वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर अभिनेता को जन्मदिन की बधाई देने के लिए उनके घर के बाहर फैंस का तांता लगा। फैंस का प्यार और अभिनंदन देखकर अजय अपने घर से बाहर आए और फैंस का अभिवादन किया। इस दौरान एक फैन ने अजय की मर्जी के बिना उनका हाथ पकडने की कोशिश की, जिसके बाद अभिनेता को अपना हाथ छुड़ाना पड़ा और वह नाराज भी हो गए।

बता दें कि अजय देवगन (मूल नाम विशाल देवगन) है। इनका जन्म दिल्ली में 2 अप्रैल 1969 को हुआ था। उनके पिता वीरू देवगन हिंदी फिल्मों के नामी स्टंट मैन थे जबकि उनकी मां वीणा देवगन ने एक-दो फिल्मों का निर्माण किया था। घर में फिल्मी माहौल के होने कारण अजय देवगन की रुचि भी फिल्मों की ओर हो गयी और वह फिल्म निर्देशक बनने का सपना देखने लगे।

अजय ने स्नातक की पढ़ाई मुंबई के मिट्ठी भाई कॉलेज से पूरी की। इसके बाद वह फिल्म निर्देशक शेखर कपूर के साथ सहायक निर्देशक के रूप में काम करने लगे। इसी दौरान उनकी मुलाकात कुक्कु कोहली से हुई, जो उन दिनों नई फिल्म ‘फूल और कांटे’ के निर्माण में व्यस्त थे और एक ऐसे अभिनेता की तलाश में थे जो रूमानी भूमिका के साथ-साथ एक्शन दृश्य भी कर सके।इस दौरान उन्होंने अजय देवगन के बारे में सुना कि वह एक्शन और डांस करने में माहिर हैं और उन्होंने उनसे फिल्म का नायक बनने की पेशकश की। अपनी पहली ही फिल्म की सफलता के बाद अजय देवगन दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो गए।

Related Articles

Back to top button