Earthquake in UP today: आज सुबह यूपी में आया भूकंप, जानिए कौन-कौन से जिले रहे प्रभावित

हरियाणा के झज्जर में था भूकंप का केंद्र, तीव्रता रही 4.4 मैग्नीट्यूड

Earthquake in UP today: उत्तर प्रदेश के आगरा, संभल, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर समेत कई जिलों में गुरुवार सुबह करीब 9 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। स्थानीय लोगों के अनुसार, झटके बहुत हल्के थे लेकिन खिड़की-दरवाजे कांपने लगे, जिससे लोग घबरा कर घरों से बाहर निकल आए।

कुछ ही सेकंड का था कंपन, नुकसान की कोई खबर नहीं

संभल जिले के संवाददाता के मुताबिक, सुबह 9:07 बजे हल्का कंपन महसूस हुआ, जो कुछ ही सेकंड तक रहा। हालांकि, यह झटका बहुत अधिक तीव्र नहीं था, इसलिए कई लोगों ने इसे महसूस नहीं किया। कुछ दुकानों और घरों में बैठे लोगों ने दरवाजों और खिड़कियों में हल्का कंपन जरूर महसूस किया और फिर एक-दूसरे से जानकारी साझा की।

किन जिलों में महसूस हुए झटके?

  • आगरा

  • गाजियाबाद

  • गौतमबुद्ध नगर

  • मेरठ

  • बागपत

  • संभल

भूकंप का केंद्र और तीव्रता

नेशनल सीस्मोलॉजी सेंटर (National Seismology Center) के अनुसार, भूकंप का एपिसेंटर (केंद्र) हरियाणा के झज्जर जिले में था और इसकी तीव्रता 4.4 मैग्नीट्यूड मापी गई। फिलहाल, कहीं से किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप का असर सीमित रहा और कोई बड़ी दहशत या तबाही नहीं हुई। फिर भी, लोग सतर्क हैं और प्रशासन भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button