East Champaran- बूढी गंडक में डूब रहे दो बच्चो को बचाने गये युवक की मौत
East Champaran- बुढ़ी गंडक नदी में डूब रहे दो बच्चों को बचाने गये एक युवक की गहरे पानी में जाने से मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजन में कोहराम मचा है।मृतक पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के सिरहा पंचायत वार्ड नंबर 7 रामाधार पासवान के बेटे कृष्णनंदन पासवान है। बताया जा रहा है कि कृष्णनंदन अपने दोस्तों के साथ नदी में स्नान करने के लिए गया था। इसी दौरान नदी में नहा रहे दो बच्चों को डूबता देख वह उन्हें बचाने चला गया।इस दौरान कृष्णनंदन खुद गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई।हालांकि डूब रहे दोनों बच्चों की जान बच गई। मृतक के परिजन से मिली जानकारी के अनुसार कृष्णनंदन दुबई में रहकर मजदूरी करता था,जिसके लिए आगामी एक जून को दुबई जाने के लिए उसने फ्लाइट का टिकट बनवा लिया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।Anant Ambani Pre-Wedding: Anant Ambani-Radhika Merchant क्रूज में मनाएंगे अपना प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन, Alia-Ranbir फन करने के लिए राहा कपूर के साथ हुए रवाना
East Champaran-also read-Loksabha election 2024: UP 7वें चरण की इन 4 सीटों पर जमानत जब्त पार्टी है कांग्रेस