प्रयागराज : अतीक के करीबी रहे दो अरबपतियों से ईडी ने की पूछताछ
प्रयागराज। माफिया डॉन अतीक अहमद की हत्या के बाद अब उसके करीबी अरबपति कारोबारियों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। प्रयागराज के दो प्रयागराज के 2 अरबपति कारोबारियों से ईडी ने पूछताछ की है। जिसमें रिलायंस मॉल, पीवीआर और विनायक सिटी सेंटर के मालिक संजीव अग्रवाल और अमित दीप मोटर्स के मालिक दीपक भार्गव का नाम शामिल है।
मनी लांड्रिंग के मामले की जांच में ईडी ने संजीव अग्रवाल और दीपक भार्गव से सोमवार को घंटों पूछताछ की। ईडी ने समन देकर दोनों को अपने कार्यालय बुलाया था। वहीं पर अतीक अहमद से रिश्ते और उनके घर से बरामद करोड़ों के गहने व कैश के बारे में पूछताछ की।
सूत्रों के मुताबिक अतीक कनेक्शन और बेनामी संपत्तियों के सवाल पर दोनों कारोबारी संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। दोनों को बयान के लिए दोबारा बुलाया गया है। ईडी ने संजीव अग्रवाल के घर से सोने व हीरे के लगभग तीन करोड़ के गहने, 75 लाख रुपये नकद और दीपक भार्गव के घर से सोने की बिस्किट बरामद किए थे।



