England created history: टी20 अंतरराष्ट्रीय में 300 रन बनाने वाली पहली टीम बनी
England created history: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर शुक्रवार देर रात (भारतीय समयानुसार शनिवार) को खेले गए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में इंग्लैंड ने एक नया इतिहास रच दिया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए इंग्लिश टीम ने 20 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर 304 रन बनाए, और इसी के साथ वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में 300 का आंकड़ा पार करने वाली पहली फुल-मेंबर टीम बन गई।
सॉल्ट और बटलर का तूफानी शतक
इंग्लैंड की इस रिकॉर्ड तोड़ पारी के नायक रहे सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट, जिन्होंने मात्र 60 गेंदों में नाबाद 141 रनों की धमाकेदार पारी खेली। यह किसी भी इंग्लिश बल्लेबाज का टी20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। कप्तान जोस बटलर ने भी सिर्फ 30 गेंदों में 83 रन की तूफानी पारी खेलकर टीम को शानदार शुरुआत दी।
रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड
इंग्लैंड ने पहले ही ओवर से अपने इरादे साफ कर दिए थे। कप्तान बटलर ने मात्र 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, और टीम ने 5.5 ओवर में ही 100 रन ठोक दिए। फिल सॉल्ट ने अपनी पारी के दौरान 39 गेंदों में शतक पूरा कर इंग्लैंड की ओर से सबसे तेज टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
दक्षिण अफ्रीका का खराब प्रदर्शन
जवाब में, दक्षिण अफ्रीकी टीम पूरी तरह बिखर गई। पूरी टीम 16.1 ओवर में सिर्फ 158 रन बनाकर ढेर हो गई। कप्तान एडेन मार्कराम (41) और ब्योर्न फोर्टुइन (32) ने थोड़ी कोशिश की, लेकिन इंग्लिश गेंदबाजों के आगे कोई टिक नहीं पाया।
इंग्लैंड के गेंदबाजों का दबदबा
इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 25 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि सैम करन ने मात्र 11 रन देकर 2 विकेट लिए। इस शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने यह मुकाबला 146 रनों के विशाल अंतर से जीता, जो टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनकी अब तक की सबसे बड़ी जीत है। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।
England created history: also read- Prayagraj News-नगर निगम सदन की बैठक में कई अहम निर्णय
संक्षिप्त स्कोर:
इंग्लैंड: 304/2 (20 ओवर)
- फिल सॉल्ट 141* (60 गेंद)
- जोस बटलर 83 (30 गेंद)
- ब्योर्न फोर्टुइन 2/52
दक्षिण अफ्रीका: 158 (16.1 ओवर)
- एडेन मार्कराम 41
- ब्योर्न फोर्टुइन 32
- जोफ्रा आर्चर 3/25, सैम करन 2/11
परिणाम: इंग्लैंड ने 146 रनों से जीत दर्ज की।