Jay Bhanushali And Mahhi Vij’s Divorce Buzz: जय भानुशाली–माही विज के रिश्ते में दरार, 15 साल बाद अलग होने की खबर से फैंस सदमे में

Jay Bhanushali And Mahhi Vij’s Divorce Buzz: टीवी जगत के चर्चित और प्रशंसित कपल जय भानुशाली और माही विज इन दिनों अपने निजी जीवन को लेकर सुर्खियों में हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, शादी के 15 वर्षों बाद दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया है। बताया जा रहा है कि कपल ने पिछले महीने तलाक की अर्जी दाखिल की है, हालांकि अब तक इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

रिश्ते में लंबे समय से चल रही थी खामोशी

सूत्रों के मुताबिक, जय और माही के बीच काफी समय से दूरियां बनी हुई थीं। दोनों ने अपने रिश्ते को बचाने की कोशिशें कीं, लेकिन हालात नहीं सुधरे। बताया जा रहा है कि अलगाव की प्रक्रिया जुलाई-अगस्त में ही पूरी हो चुकी है और बच्चों की कस्टडी को लेकर भी निर्णय लिया जा चुका है। फैंस ने यह भी नोटिस किया कि दोनों ने लंबे समय से सोशल मीडिया पर कोई साझा पोस्ट या तस्वीर नहीं डाली है। उनका आखिरी फैमिली पोस्ट जून 2024 में आया था, जिससे किसी को अंदेशा नहीं था कि उनके रिश्ते में इतनी बड़ी दरार आ चुकी है।

Jay Bhanushali And Mahhi Vij’s Divorce Buzz: also read- Ranji Trophy 2025-26: रणजी ट्रॉफी में पहली बार लागू हुआ इंजरी रिप्लेसमेंट नियम, सैफी को मिला मौका

एक मिसाल थी इनकी शादी, तीन बच्चों को अपनाया था

जय भानुशाली और माही विज ने वर्ष 2010 में एक निजी समारोह में शादी की थी। जय ने कई बार सार्वजनिक रूप से कहा था, “माही वह पहली लड़की थी जिससे मैंने शादी करने का मन बनाया।” दोनों की शादी को टीवी इंडस्ट्री में एक आदर्श माना जाता रहा है। उन्होंने अपने परिवार में सिर्फ जैविक नहीं, बल्कि दो अन्य बच्चों—राजवीर और खुशी—को भी अपनाकर उन्हें समान प्यार और सम्मान दिया।

Related Articles

Back to top button