Kaushambi Update – सिंचाई विभाग के जूनियर अभियंता के काले-कारनामें से किसान परेशान
किसानों के खेतों तक नही पहुंचता है छोटी नहरों का पानी-
Kaushambi Update – कौशाम्बी जनपद के सिंचाई खण्ड का जूनियर अभियंता आज-कल जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है। सिंचाईं नहर विभाग में हर वर्ष नवम्बर -दिसम्बर मांह में किसानों को दृष्टिगत रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नहर सफाई का कार्य करवाया जाता है। जिसके तहत सिंचाई विभाग के जूनियर अभियंताओं को विशेष जिम्मेदारी सौंपी जाती है कि प्रत्येक नहर एवं नहर से जोड़ने वाली माइनर में शुरूआत से लेकर अंत तक पानी की सप्लाई हो।
सिंचाई विभाग का जूनियर अभियंता चन्द्रशेखर विगत कई वर्षों से सिंचाई विभाग के कई माइनरों का सौदागर बनकर अपने द्वारा चुने हुए व्यक्तियों द्वारा (माइनरों) की साफ-सफाई का कार्य करवाता है। और अपने द्वारा पोषित फर्म में माइनरों के साफ-सफाई का भुगतान करता है। इस जूनियर अभियंता का काला कारनामा जब तक उसके ऊपर के अधिकारी समझने का प्रयास करते हैं तब तक बहुत देर हो चुकी होती है क्योंकि माइनरों के साफ-सफाई के तुरंत बाद ही नहरों में पानी की सप्लाई आ जाती है। जिससे चन्द्रशेखर जूनियर अभियंता के काले कारनामे उजागर नही हो पाता है। चन्द्रशेखर जूनियर अभियंता के किसी भी माइनर में हेड से लेकर टेल तक पानी नही पहुंचता इसका मुख्य कारण माइनरों की उचित तरीके से साफ-सफाई का ना होना। जब सिंचाई विभाग के किसी बड़े अधिकारी का चन्द्रशेखर के आन-लाइन कार्यों की जांच की जाती है और कहा जाता है कि टेल तक पानी दिखाइये तो चन्द्रशेखर द्वारा माइनरों में ट्यूबवेल चलवाकर माइनरों में पानी भरवा दिया जाता है। जिससे उसके काले-कारनामों में पर्दा पड़ा रहे।
कौशाम्बी जनपद में चन्द्रशेखर जूनियर अभियंता सिंचाई विभाग का बहुत बड़ा माफिया बन चुका है। चन्द्रशेखर सिंचाई विभाग में मात्र एक कर्मचारी है लेकिन इसके पास प्रयागराज में करोंड़ों का मकान पत्नी के पास लाखों के गहने तथा लग्जरी गाड़ियों का काफिला है। चन्द्रशेखर ने कई बेनामी सम्पत्तियां अपने रिश्तेदारों के नाम भी कर रखा है। इस जूनियर अभियंता के ऊपर कार्यवाही करने के लिए विभाग के कर्मचारियों को डर लगता है।
विभाग के एक कर्मचारी ने अपना नाम उजागर ना होने की शर्त पर बताया कि अगर चन्द्रशेखर जूनियर अभियंता के आय से अधिक सम्पत्ति की जांच हो तो बहुत बडे-२ खुलाशे होने की सम्भावना है। विभागीय कर्मचारी ने यह भी बताया कि आफ लाइन कार्य में चन्द्रशेखर जूनियर अभियंता बहुत बडे-२ खेल करता है। जबकि उसके उच्चाधिकारियों को इस बात की जानकारी नही होती कि चन्द्रशेखर द्वारा क्या कुकृत्य विभाग में किया जा रहा है। अगर सिंचाई विभाग में ऐसे जूनियर अभियंता पदासीन रहेंगें तो कैसे किसानों का उद्धार होगा यह एक प्रश्न सिंचाई विभाग में है।



