Fatehabad- स्कूटी सवार महिला से तीन युवक बैग छीनकर हुए फरार

Fatehabad- रतिया क्षेत्र में स्कूटी सवार महिला से बाईक सवार तीन युवक बैग छीनकर फरार हो गए। बैग में मोबाइल फोन व हजारों की नकदी थी। इस बारे सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

रविवार को पुलिस को दी शिकायत में रविदास मोहल्ला फतेहाबाद निवासी आरती ने कहा है कि वह लधुवास डाकखाने में काम करती है। गत दिवस दोपहर को वह स्कूटी पर सवार होकर लधुवास डाकखाने से अपने घर फतेहाबाद आ रही थी।

Fatehabad- Raipur: आठ इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

रास्ते में बलियाला से भाखड़ा नहर पुल के पास तीन युवक मोटरसाइकिल लिए खड़े थे। इन युवकों ने उसकी स्कूअी को रूकवा लिया और उससे उसका पिट्ठू बैक छीनकर फरार हो गए। बैग में उसका मोबाइल फोन, 15 हजार रुपये की नकदी, सोने की अंगूठी व एटीएम कार्ड था। इस पर उसने शोर मचाकर युवकों का पीछा भी किया लेकिन युवक भागने में कामयाब रहे। बाद में उसने इस बारे रतिया पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर युवकों की तलाश शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button