Fazilnagar (Kushinagar) : छात्राओं को मिला डिजिटल सशक्तिकरण का तोहफा, 87 नर्सिंग छात्राओं को टैबलेट वितरित
Fazilnagar (Kushinagar) : सरकार की महत्वाकांक्षी डिजिटल इंडिया योजना के तहत शनिवार को फाजिलनगर विकास खण्ड के भठही खुर्द स्थित एसटीएनटी नर्सिंग इंस्टीट्यूट में एक उत्साहजनक कार्यक्रम के दौरान एएनएम और जीएनएम पाठ्यक्रम की 87 छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए। इन टैबलेट्स को पाकर छात्राओं के चेहरों पर मुस्कान और आत्मविश्वास साफ झलक रहा था।
कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय परंपरा के अनुसार मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इस शुभ अवसर पर छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई सरस्वती वंदना (सायमा द्वारा) और स्वागत गीत (अर्चना कुमारी, मोनिका राय व फिरदौस जहां द्वारा) ने माहौल को सांस्कृतिक रंग में रंग दिया।
मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित शोणभद्र इंटर कॉलेज मटिहिनिया के प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने अपने संबोधन में सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “यह टैबलेट केवल एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं है, बल्कि यह ज्ञान की एक नई दुनिया का द्वार है। यह छात्रों को न सिर्फ पढ़ाई में मदद करेगा, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और रोजगार की संभावनाओं को तलाशने में भी सहायक सिद्ध होगा।”
इस अवसर पर एसटीएनटी नर्सिंग इंस्टीट्यूट के प्रधानाचार्य मो० कलीम अली ने भी विचार साझा करते हुए कहा कि सरकार की यह योजना विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं को डिजिटल सशक्तिकरण की ओर अग्रसर कर रही है। उन्होंने छात्राओं को यह भी सलाह दी कि वे इस सुविधा का भरपूर और सकारात्मक उपयोग करें ताकि इसका लाभ उनके शिक्षा और भविष्य दोनों में दिखाई दे।
कार्यक्रम का समापन उत्साह और प्रेरणा के साथ हुआ, जिसमें छात्राओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि इस डिजिटल उपकरण से उनकी पढ़ाई में निश्चित रूप से सुधार आएगा।
यह पहल न सिर्फ एक डिजिटल उपकरण का वितरण है, बल्कि ग्रामीण शिक्षा को तकनीकी उन्नयन की दिशा में आगे बढ़ाने की ओर एक ठोस कदम है।