Film Bhool Chook Maaf: ‘भूल चूक माफ’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार, पांचवें दिन की कमाई 4.50 करोड़ रुपये

Film Bhool Chook Maaf: इन दिनों सिनेमाघरों में कई शानदार फिल्में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही हैं। इसी कड़ी में अभिनेता राजकुमार राव की हालिया रिलीज़ ‘भूल चूक माफ’ भी खासा सुर्खियों में है। यह एक कॉमेडी-रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें राजकुमार राव पहली बार वामिका गब्बी के साथ स्क्रीन साझा करते नजर आ रहे हैं। दोनों की फ्रेश केमिस्ट्री को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं, जिससे फिल्म को अच्छी वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी भी मिल रही है।

फिल्म को रिलीज़ हुए पांच दिन हो चुके हैं और इसकी कमाई के आंकड़े बॉक्स ऑफिस पर इसकी स्थिर पकड़ को दर्शाते हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘भूल चूक माफ’ ने रिलीज़ के पांचवें दिन (मंगलवार) को 4.50 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 37 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

अब तक का कलेक्शन:

  • पहला दिन (शुक्रवार): 7 करोड़ रुपये

  • दूसरा दिन (शनिवार): 9.5 करोड़ रुपये

  • तीसरा दिन (रविवार): 11.5 करोड़ रुपये (अब तक का सर्वाधिक)

  • चौथा दिन (सोमवार): 4.5 करोड़ रुपये

  • पांचवां दिन (मंगलवार): 4.5 करोड़ रुपये

इन आंकड़ों से साफ है कि फिल्म ने वीकेंड में जहां जोरदार कमाई की, वहीं वीकडे में भी इसकी पकड़ बनी हुई है। समीक्षकों और दर्शकों दोनों से मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया के चलते फिल्म के लंबे समय तक टिके रहने की उम्मीद की जा रही है।

फिल्म की स्टारकास्ट और निर्माण:

फिल्म में राजकुमार राव ने रंजन, जबकि वामिका गब्बी ने तितली का किरदार निभाया है। इनके अलावा संजय मिश्रा, सीमा पाहवा, जाकिर हुसैन, रघुबीर यादव, इश्तियाक खान और अनुभा फतेहपुरिया जैसे मंजे हुए कलाकार भी फिल्म में दमदार भूमिकाओं में नजर आते हैं। फिल्म का निर्देशन करण शर्मा ने किया है और इसके निर्माता हैं दिनेश विजान, जो पहले भी कंटेंट-ड्रिवन सिनेमा के लिए जाने जाते हैं।

Film Bhool Chook Maaf: ALSO READ- New Delhi: कंपनी के 35 लाख रुपये लेकर फरार हुआ अकाउंटेंट, आजमगढ़ से गिरफ्तार

‘भूल चूक माफ’ दर्शकों को हंसी, इमोशन और रोमांस का संतुलित मिश्रण पेश करती है, जो इसे पारिवारिक दर्शकों के बीच भी खासा लोकप्रिय बना रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button