film Miray revealed News-‘मिराय’ ने मचाया धमाल, पहले दिन कमाए 12 करोड़ रुपये

film Miray revealed News-साउथ सिनेमा से आई नई फिल्म ‘मिराय’ ने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया। ‘हनुमान’ से सफलता की नई ऊँचाइयाँ छूने वाले तेजा सज्जा इस बार भी दर्शकों के दिलों पर पूरी तरह छा गए हैं।

12 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले ही दिन ‘हनुमान’ की ओपनिंग कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, कार्तिक गट्टमनेनी के निर्देशन में बनी ‘मिराय’ ने भारत में लगभग 12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

  • तेलुगू वर्जन से – 10.60 करोड़ रुपये

  • हिंदी वर्जन से – 1.25 करोड़ रुपये

  • तमिल, मलयालम और कन्नड़ वर्जन से – 5-5 लाख रुपये

इस तरह ‘मिराय’ ने तेजा सज्जा के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज की है। फिल्म को न केवल दर्शकों से बल्कि समीक्षकों से भी शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।

पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले बनी इस फिल्म की कहानी एक युवा योद्धा के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे नौ पवित्र शास्त्रों की रक्षा करनी होती है। ये शास्त्र इंसानों को देवताओं में बदलने की शक्ति रखते हैं। कहानी करुणा, नैतिकता और लालच-घृणा से बचाव जैसे मानवीय मूल्यों पर गहरी रोशनी डालती है।

दमदार पटकथा, शानदार वीएफएक्स और तेजा सज्जा की स्क्रीन प्रेज़ेंस ने इसे पहले ही दिन दर्शकों की पसंदीदा फिल्म बना दिया है।

film Miray revealed News-Read Also-Prayagraj News-न्यायमूर्ति गौतम चौधरी ने हिंदी में दिए सर्वाधिक आदेश, बनाया नया रिकॉर्ड

Related Articles

Back to top button