Ghaziabad encounter : गाजियाबाद एनकाउंटर में ढेर गैंगस्टर बलराम ठाकुर का अंतिम संस्कार, उमड़ी भारी भीड़
Ghaziabad encounter : हाल ही में एनकाउंटर में मारा गया 50 हजार का इनामी गैंगस्टर बलराम ठाकुर सोमवार को अपने पैतृक गांव जहांगीराबाद में अंतिम संस्कार के लिए लाया गया। यहां उसके अंतिम संस्कार में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इलाके के लोगों और समर्थकों ने जोरदार नारे लगाए — हमारा ठाकुर कैसा हो, बलराम ठाकुर जैसा हो और बलराम ठाकुर अमर रहे।
अंतिम संस्कार के दौरान माहौल बेहद भावुक हो गया। बलराम ठाकुर की मां ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा, जिसने मेरे बेटे को आठ गोली मारी, उसका सब भर-भरकर डूबेगा। उनके इस बयान पर भीड़ ने भी समर्थन में शोर मचाया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बलराम ठाकुर लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय था और उसके खिलाफ कई मामले दर्ज थे। गाजियाबाद पुलिस ने हाल ही में एक मुठभेड़ के दौरान उसे ढेर किया था।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बलराम ठाकुर का गांव और इलाके में प्रभाव था, जिसकी झलक उसके अंतिम संस्कार में जुटी भारी भीड़ से साफ दिखाई दी। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए इलाके में अतिरिक्त फोर्स तैनात की थी।