Ghaziabad News- रेप केस में हरियाणवी एक्टर उत्तर कुमार गिरफ्तार
गाजियाबाद पुलिस ने मशहूर हरियाणवी एक्टर उत्तर कुमार को एक रेप केस में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने उन्हें अमरोहा के एक फार्म हाउस से पकड़ा।
क्या है पूरा मामला?
पीड़िता का आरोप है कि साल 2020 में एक हरियाणवी एल्बम में काम करने के दौरान उसकी पहचान उत्तर कुमार से हुई थी। इसके बाद एक्टर ने लगातार उसका शारीरिक शोषण किया।
महिला का आरोप है कि इस दौरान उत्तर कुमार ने उसके साथ जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया।
थाने में दर्ज मुकदमा
इस मामले में गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाने में मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने शिकायत की जांच करते हुए आखिरकार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आत्मदाह का प्रयास
पीड़िता ने न्याय न मिलने से आहत होकर लखनऊ में आत्मदाह का भी प्रयास किया था। इसके बाद उत्तर कुमार पर कार्रवाई की मांग को लेकर कई जगह प्रदर्शन हुए थे।
पुलिस की कार्रवाई
गाजियाबाद पुलिस ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को हिरासत में लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।