गाजीपुर: करंट के चपेट में आने से बाइक सवार मजदूर की जलकर मौत, पत्‍नी झुलसी

गाजीपुर। सैदपुर थाना क्षेत्र के बासूपुर गांव के निवासी विरेन्द्र कुमार उम्र 48 वर्ष अपनी पत्नी तारा देवी उम्र 45 वर्ष के साथ करीब ढाई बजे के लगभग दवा लेने के लिए आगापुर जा रहे थे । भितरी नहर के पास मोटरसाइकिल से जाते समय अचानक 11 हजार बोल्ट का विद्युत तार ऊपर गिर जाने से मोटरसाइकिल सहित जलकर राख हो गये ।

पत्नी को झटका लगने से झूलस कर दूर जा गिरी । मृतक गरीब परिवार का था ।  स्व० बालकुमार राम का पुत्र था। मजदूरी करके किसी प्रकार परिवार का जीवीकोपार्जन करता था। स्थानीय  लोगों का विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश है।

Related Articles

Back to top button