गाजीपुर के सैनिक का चेन्नई में हार्ट अटैक से निधन, सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
गाजीपुर। चेन्नई मे सैनिक का हृदय गति रुकने से निधन हो गया। सेना के जवान पार्थिव शरीर को सैदपुर तहसील के सिधौना गांव की स्थिति उनके पैतृक निवास लेकर पहुंचे। जहां सैनिक राधामोहन यादव का सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। शहीद राधामोहन यादव (54) पुत्र स्व जयकरन यादव चेन्नई में बुधवार की रात हृदयगति रुकने से निधन हो गया था।
राधामोहन का पार्थिव शरीर शुक्रवार को सिधौना गांव स्थित उनके आवास पर पहुचते ही माहौल गमगीन बना रहा। एसडीएम सैदपुर पुष्पेंद्र पटेल, तहसीलदार सैदपुर अभिषेक सिंह, नायाब तहसीलदार विजयकांत पांडेय, एसओ खानपुर संजय मिश्रा ने पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
39 जीटीसी वाराणसी के सैनिकों ने राजकुमार शाही के नेतृत्व में मातमी धुन बजाकर सैनिक को श्रद्धांजलि अर्पित किया। भाई अवधेश यादव, रामअवतार यादव ने अपने भाई को नम आंखों से विदाई दिया। भारत माता की जय और राधामोहन अमर रहे की नारों के साथ बलिदानी का शवयात्रा कैथी गंगा घाट के लिए निकला। जहां शहीद राधामोहन का अंतिम संस्कार किया गया।



