Ghosi news: राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ कार्यक्रम में लेखपाल नहीं हुए शामिल
Ghosi news: सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को घोसी तहसील सभागार में राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी (एसडीएम) अशोक कुमार सिंह ने की। इस अवसर पर तहसील के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे, जिन्होंने देश की एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ ली।
तहसील सभागार में एकता का संकल्प
एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को ‘रन फॉर यूनिटी’ की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा, “सरदार पटेल ने जिस दृढ़ इच्छाशक्ति से देश को एक सूत्र में बांधा, वह हम सभी के लिए प्रेरणा है। हमें उनके आदर्शों पर चलते हुए राष्ट्रीय एकता को मजबूत करना चाहिए।”
कार्यक्रम में एसडीएम न्यायिक सत्यप्रकाश, तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय, नायब तहसीलदार अमरनाथ वर्मा, पेशकार आशुतोष, स्टेनो विपिन, रंजीत, अमजद सहित अन्य कर्मचारी शामिल हुए। तहसील परिसर में ‘एकता में शक्ति है’ के नारों के साथ देशभक्ति का माहौल बना रहा।
लेखपालों ने किया कार्यक्रम का बहिष्कार
वहीं दूसरी ओर, निलंबित लेखपाल की बहाली की मांग को लेकर धरने पर बैठे घोसी तहसील के लेखपाल इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। उन्होंने राष्ट्रीय एकता दिवस के शपथ कार्यक्रम का बहिष्कार करते हुए सभागार के बाहर धरना जारी रखा। लेखपालों का कहना है कि जब तक निलंबन वापस नहीं लिया जाता, वे किसी भी सरकारी कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगे।
Ghosi news: also read- Reserve Bank of India- दुनियां भर में काम कर रहे लाखों भारतीयों को Reserve Bank of India का नायाब तोहफ़ा
विरोध और संदेश साथ-साथ
इस प्रकार एक ओर जहां तहसील सभागार में एकता और अखंडता का संदेश गूंजता रहा, वहीं बाहर लेखपाल प्रशासनिक निर्णय के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते नजर आए। यह दृश्य प्रशासनिक समरसता और असहमति दोनों का प्रतीक बन गया।
रिपोर्ट: संजय द्विवेदी, घोसी
 
				


