Ghosi news: घोसी तहसील में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस, एसडीएम सत्य प्रकाश बोले – “गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करें, लापरवाही बर्दाश्त नहीं”
Ghosi news: शनिवार को घोसी तहसील परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान कुल 14 जन शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें राजस्व विभाग से 6, विकास विभाग से 2, पुलिस विभाग से 3, नगर पंचायत से 1, विद्युत विभाग से 1 और आपूर्ति विभाग से 1 मामला शामिल रहा।
Ghosi news: also read– Twist in Zubeen Garg’s death: म्यूजिक बैंड सदस्य ने मैनेजर और आयोजक पर जहर देने का आरोप लगाया
एसडीएम सत्य प्रकाश एवं तहसीलदार धर्मेंद्र पाण्डेय ने मौके पर मौजूद अधिकारियों के साथ मिलकर शिकायतकर्ताओं की समस्याएं गंभीरता से सुनीं। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान राजस्व निरीक्षक मतीन खान, आत्माराम, राजेश राम, लेखपाल अरविंद पांडे, आशीष वर्मा, विवेक सिंह, राम आशीष सिंह, चंदन यादव, धीरज उपस्थित रहे।