Ghosi news: एसडीएम ने जनसुनवाई में सुनी जनता की समस्याएं
Ghosi news: तहसील घोसी में सोमवार को उप जिलाधिकारी (एसडीएम) अशोक कुमार सिंह द्वारा जनसुनवाई का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए लोगों ने अपनी समस्याएं प्रस्तुत कीं। इस जनसुनवाई में दो दर्जन से अधिक शिकायतकर्ताओं ने भाग लिया। अधिकतर समस्याएं भूमि विवाद और रास्ते से जुड़े झगड़ों को लेकर थीं।
भूमि विवाद और रास्ते के झगड़े रहे केंद्र में
सिकड़िया भीमपुरा निवासी अविनाश यादव ने रसुलपुर जगदेव, घोसी में स्थित भूमि से संबंधित जानकारी मांगी। वहीं, सुश्री यादव ने नवापुरा, घोसी में रास्ते के विवाद को लेकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। लखनी मुबारकपुर के रमाशंकर ने अपनी भूमि पर चल रहे मुकदमे के दौरान विपक्षी द्वारा अवैध कब्जा न किए जाने की मांग की।
एसडीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश
जनसुनवाई के दौरान एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को समयबद्ध समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने अपने स्टेनो विपिन कुमार को सभी शिकायतों को संबंधित विभागों तक तत्काल पहुंचाने का आदेश दिया।
Ghosi news: also read- Lucknow news: UPSIFS में वर्टिकल इंटरैक्शन कोर्स का शुभारंभ, DGP राजीव कृष्णा ने किया उद्घाटन
कर्मचारी भी रहे उपस्थित
इस जनसुनवाई के अवसर पर पेशकार आशुतोष कुमार, स्टेनो विपिन कुमार, लेखपाल सुधाकर सहित कई अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।