Haivaan Shooting start: अक्षय कुमार और सैफ अली खान ने शुरू की ‘हैवान’ की शूटिंग
Haivaan Shooting start: 90 के दशक की मशहूर जोड़ी अक्षय कुमार और सैफ अली खान 16 साल बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। उनकी नई फिल्म का नाम ‘हैवान’ है, जिसकी शूटिंग आधिकारिक तौर पर शुरू हो चुकी है। इस फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन जाधव कर रहे हैं।
अक्षय ने शेयर किया वीडियो
फिल्म की शूटिंग शुरू होने के मौके पर अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया। इस वीडियो में वह ‘हैवान’ लिखा हुआ क्लैपबोर्ड पकड़े हुए हैं। वीडियो में अक्षय, सैफ अली खान और निर्देशक प्रियदर्शन के साथ मस्ती करते और बातें करते नजर आ रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में अक्षय ने लिखा, “हम सब थोड़े शैतान होते हैं। कुछ संत होते हैं, तो कुछ अंदर से राक्षस। अपने पसंदीदा निर्देशक प्रियदर्शन के साथ फिल्म ‘हैवान’ की शूटिंग शुरू कर रहा हूँ। 18 साल बाद सैफ के साथ काम करके बेहद खुश हूँ।” इस कैप्शन से उन्होंने सैफ के साथ काम करने की अपनी खुशी जाहिर की।
पुराने दिनों की जोड़ी की वापसी
अक्षय और सैफ की जोड़ी ने 90 के दशक में कई सुपरहिट फिल्में दी थीं, जिनमें ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ और ‘तू चोर मैं सिपाही’ जैसी फिल्में शामिल हैं। साल 2008 में वे आखिरी बार फिल्म ‘टशन’ में साथ नजर आए थे। अब लंबे समय बाद उन्हें एक साथ पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं।
Haivaan Shooting start: also read- Govinda divorce rumour: तलाक की अटकलों के बीच एयरपोर्ट पर दिखे गोविंदा, फैंस को दिया फ्लाइंग किस
‘जॉली एलएलबी 3’ भी रिलीज़ के लिए तैयार
‘हैवान’ के अलावा, अक्षय कुमार की एक और बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ भी जल्द ही रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म में अक्षय और अरशद वारसी दोनों जॉली की भूमिका में एक साथ दिखेंगे। सौरभ शुक्ला भी जज के किरदार में वापसी कर रहे हैं।