Hamirpur- करोड़न नाला में कांशीराम कालोनी के समीप बनेगा रपटा
Hamirpur- सदर विधायक की पहल पर लोक निर्माण विभाग सुमेरपुर कस्बे के वार्ड तीन में कांशीराम कालोनी के समीप करोड़न नाला में रपटे का निर्माण कराएगा। बुधवार को लखनऊ से आई टीम ने इस रपटे का सर्वे करके रिपोर्ट तैयार की है। जल्द ही इसके निर्माण को हरी झंडी दी जाएगी। इसके निर्माण से कांशीराम कालोनी के समीप अनुसुइया आश्रम तक जाने का सीधा मार्ग सुलभ होगा और लोगों को कई किमी के चक्कर से निजात मिलेगी।
सदर विधायक डा. मनोज कुमार प्रजापति ने प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग को पत्र भेजकर सुमेरपुर कस्बे के कांशीराम कालोनी के समीप करोड़न नाला में रपटा बनाए जाने की मांग की थी। कस्बे के वार्ड संख्या तीन में बनने वाले इस रपटे को लखनऊ से आए पीडब्ल्यूडी के सर्वेयर बृजेंद्र कुमार ने सहायक अभियंता मुनेंद्र कुमार के निर्देशन पर कौशल कुमार को साथ लेकर स्थलीय सर्वे संपन्न कर रिपोर्ट तैयार की है। लगभग 290 मीटर लंबे तथा 4 मीटर ऊंचाई में इस रपटे के निर्माण का सर्वे हुआ है। सर्वे के दौरान ठेकेदार कमलेश प्रजापति, सियाचरण शर्मा आदि मौजूद रहे। इस रपटे का निर्माण होने से बांकी मार्ग, रामनगर, बसंत नगर आदि के लोगों को गायत्री तपोभूमि जाने के लिए कई किमी के चक्कर से छुटकारा मिलेगा। साथ ही डायट, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय व तपोभूमि आने जाने वालों को भी सुविधा मिलेगी।