Hamirpur News-बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में सड़क हादसे में महिला की मौत
Hamirpur News-मौदहा कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को कामतानाथ दर्शन के लिए जाते समय महिला की बाइक से गिर गई। घायल हालत में उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
मौदहा कोतवाल उमेश सिंह ने बताया कि ग्राम रीवन निवासी रानी (22) पति अंकित के साथ बाइक से कामतानाथ दर्शन के लिए आज चित्रकूट जा रहे थी। जैसे ही दाेनाें बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर पहुंचे तभी महिला रानी अचानक बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। पति अंकित उसे इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचा, तब तक उसकी माैत हाे चुकी थी।
अस्पताल प्रशासन की सूचना पर थाना पुलिस माैके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जांच कराते हुए कार्रवाई की रही है।
Hamirpur News-Read Also-Citizenship proof mandatory: नेपाल की 1.50 लाख बेटियों को शादी के बाद मिली भारत की नागरिकता, लेकिन वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने की राह मुश्किल