हरदोई: पुलिस नहीं, पब्लिक पकड़ेंगी चोर! पुलिस ने खुद ही सुझाया नुस्खा

हरदोई। चोर-सिपाही के बीच लुका-छिपी का खेल पहले खेला जाता था। लेकिन सूबे का निज़ाम बदलने के साथ-साथ लॉ एंड ऑर्डर का तरीका भी बदल गया। इस बदलाव को एक बाइक चोरी के मामले ने सामने ला दिया है। पुलिस की बात पर गौर करें तो चोरी के खुलासे पुलिस नहीं, खुद पब्लिक करेंगी। इसके पीछे तर्क यह दिया गया है कि लापरवाही ही चोरों के हौसले बढ़ाएं हुए हैं।

मामला कुछ ऐसा है कि कोतवाली शहर के कुतुवापुर निवासी गोविन्द गुप्ता पुत्र राम औतार गुप्ता 19 जुलाई को बाइक से शहर के धर्मशाला रोड पर एक नर्सिंग होम में दवा लेने आया हुआ था। उसने बाइक का नम्बर यूपी 30-वाई-1369 नर्सिंग होम के बाहर खड़ी कर दवा लेने लगा। इसी बीच उसकी बाइक चोरी हो गई। गोविन्द ने बताया कि पहले तो उसने बाइक की खोज-बीन की। लेकिन कोई पता नहीं चल सका। थक-हार कर उसने कोतवाली में तहरीर दी।

गोविन्द ने पुलिस के जो बोल बताए वह हैरान कर देने वालें थे। पुलिस ने गोविन्द को खुद चोर को पकड़ने का सुझाव दिया।कहा कि पब्लिक की इसी लापरवाही से चोरों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। गोविन्द ने पुलिस के इस अनोखे सुझाव को मुख्यमंत्री से उनके पोर्टल पर की शिकायत में साझा किया है। इस बारे में इंस्पेक्टर कोतवाली शहर से जानकारी चाही गई तो उनका मोबाइल पहुंच से बाहर होना बता रहा था।

Related Articles

Back to top button