Haridwar Crime Arrest: शादी में तमंचा लहराना पड़ा भारी, खुशी-खुशी में पहुंचा जेल

Haridwar Crime Arrest: एक शादी समारोह में खुशी के माहौल में तमंचा लहराना एक युवक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से तमंचा व जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।

वायरल वीडियो से खुली पोल

रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गढ़मीरपुर में कुछ महीने पहले एक शादी समारोह के दौरान डांस के समय एक युवक द्वारा तमंचा लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की।

मुखबिर की सूचना पर दबोचा गया आरोपी

पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर सुमन नगर गली नंबर पांच से आरोपी तज्जमुल उर्फ सोनू (35 वर्ष), पुत्र निसार निवासी ईदगाह रोड, ग्राम गढ़, कोतवाली रानीपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।

पूछताछ में कबूला अपराध

पूछताछ में तज्जमुल ने बताया कि उसने तमंचे को अपनी सुरक्षा के लिए अपने पास रखा था। उसने स्वीकार किया कि करीब एक महीने पहले ग्राम गढ़मीरपुर की एक शादी में डांस के दौरान उसने यह तमंचा दिखाया था।

Haridwar Crime Arrest: ALSO READ- I-T Department releases Excel utility: आयकर विभाग ने आईटीआर-2 और आईटीआर-3 फॉर्म के लिए एक्सेल यूटिलिटी की जारी

पुलिस ने किया चालान, भेजा जेल

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उसका चालान कर दिया है। फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button