Haridwar crime wanted arrest: फरार आरोपी की हिमाकत, इंस्टाग्राम पर डाला धमकी भरा वीडियो, पुलिस ने दबोचा
Haridwar crime wanted arrest: हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को सोशल मीडिया पर धमकी भरा वीडियो डालने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने कोर्ट रूम में गोली मारने की धमकी का वीडियो पोस्ट कर अपनी धौंस जमाने की कोशिश की थी।
सोशल मीडिया पर धमकी का वीडियो वायरल
मंगलौर कोतवाली में हत्या के प्रयास के मुकदमे में फरार चल रहे आरोपी ने अपना रुतबा दिखाने के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में वह मारपीट और कोर्ट रूम में गोली मारने की धमकी देता दिख रहा था। यह वीडियो वायरल होते ही लोगों में दहशत फैल गई।
पुलिस ने तुरंत की कार्रवाई
वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए हरिद्वार पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस पहले ही दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
Haridwar crime wanted arrest: also read- Sonbhadra news: एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर में हिंदी पखवाड़ा-2025 का शुभारंभ
आरोपी गिरफ्तार, तमंचा बरामद
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मुजफ्फरनगर के पुरकाजी थाना क्षेत्र के कैल्लनपुर निवासी कार्तिक के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक देशी तमंचा भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे कोर्ट में पेश किया।