Haryana News-ऑपरेशन सिंदूर व मानवीय सहायता में वेस्टर्न कमांड के प्रयास सराहनीय : मुख्यमंत्री

Haryana News-हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ऑपरेशन सिंदूर तथा मानवीय सहायता के दौरान सेना की वेस्टर्न कमांड के प्रयासों की सराहना की है। मुख्यमंत्री सैनी ने शनिवार को सेना की वेस्टर्न कमांड मुख्यालय, चंडीमंदिर सैन्य स्टेशन का दौरा किया। इस अवसर पर उनका स्वागत एवं ब्रीफिंग लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार, आर्मी कमांडर, वेस्टर्न कमांड द्वारा की गई।

उन्होंने मुख्यमंत्री को कमांड के गौरवशाली इतिहास, प्रमुख सैन्य अभियानों, वीरता गाथाओं तथा विकसित होती सैन्य परंपराओं की जानकारी दी, जिससे इसकी परिचालन विरासत का समग्र परिप्रेक्ष्य प्राप्त हुआ। इसके उपरांत वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के साथ विस्तृत ब्रीफिंग एवं संवाद के दौरान मुख्यमंत्री को वेस्टर्न कमांड की प्रमुख उपलब्धियों से अवगत कराया गया। इसमें ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के अंतर्गत उपलब्धियाँ, ऑपरेशन ‘राहत’ के दौरान प्रदत्त मानवीय सहायता, चल रही भर्ती रैलियां, युवा संपर्क कार्यक्रम, लॉजिस्टिक्स सपोर्ट सिस्टम, आधुनिकीकरण की पहलें तथा नई प्रौद्योगिकियों के समावेश पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया। दौरे का समापन मुख्यमंत्री और आर्मी कमांडर के बीच संक्षिप्त एक-से-एक संवाद के साथ हुआ, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा, युवा सशक्तिकरण और पूर्व सैनिक कल्याण के प्रति सुदृढ़ नागरिक-सैन्य समन्वय और साझा प्रतिबद्धता की पुन: पुष्टि हुई।

Related Articles

Back to top button