Haryana: युवक को जाल में फंसाकर साइबर ठगों ने हजारों रुपये हड़पे

Haryana: साइबर ठगों ने भट्टूकलां के एक युवक को अपने जाल में फंसाते हुए उससे बीस हजार रुपये हड़प लिए। ठगों ने युवक को उसका जानकार बनकर फोन किया और रिश्तेदार के बीमार होने के नाम पर ठगी को अंजाम दिया। इस मामले में भट्टूकलां पुलिस ने मंगलवार को धोखाधड़ी बारे केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव मेहूवाला निवासी रोहताश कुमार ने कहा है कि कुछ दिन पूर्व उसके पास एक कॉल आई। फोन करने वाले ने कहा कि वह अरोड़ा बोल रहा है। उसे लगा कि फोन करने वाला पेस्टीसाइड की दुकान करने वाला उसका जानकार दुकानदार है। फोन करने वाले ने उससे कहा कि उसका रिश्तेदार बीमार है और उसे पैसों की जरूरत है। उसने स्कैनर व फोन पे नंबर भेजा है, उस पर 20 हजार रुपये ट्रांसफर कर दो। जानकार होने के चलते उसने बताए गए नंबर पर 20 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उक्त व्यक्ति ने उसे और पैसे ट्रांसफर करने को कहा। इस पर उसे अपने साथ हुए फ्रॉड का पता चला। इस पर उसने इस बारे ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में भट्टूकलां पुलिस ने अब अज्ञात ठग के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Haryana: also read- New Delhi: वर्ल्ड फूड इंडिया का चौथा संस्करण 25 से 28 सितंबर तक, तैयारियों को लेकर रेजिडेंट कमिश्नरों के साथ गोलमेज बैठक

Related Articles

Back to top button