Hathras News-पुलिस ने किया बच्चा चोर गैंग का पर्दाफाश
Hathras News-पुलिस ने एक संगठित बच्चा चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने विजयवाड़ा से गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार कर 4 साल के अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपितों में दो महिलाएं भी शामिल हैं।
घटना 9 मई की है, जब कोतवाली नगर थाने में 4 वर्षीय कविश निवासी मोहल्ला जागेश्वर की गुमशुदगी की सूचना दर्ज हुई। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस की चार टीमें बच्चे की खोजबीन में जुट गई। पुलिस ने करीब 500 सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया। सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद आरोपितों को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से पकड़ा। आरोपितों को ट्रांजिट रिमांड पर हाथरस लाया गया।
एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने मीडियाकर्मियों को जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्तों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह गिरोह नवजात से लेकर 3-4 साल के बच्चों को चुराता है। इस गिरोह में एक दर्जन सदस्य शामिल हैं। गिरोह के सदस्य पहले टारगेट परिवार के आस-पास किराए का मकान लेते हैं। फिर परिवार से दोस्ती कर बच्चे की तस्वीर अपने साथियों को भेजते हैं। सौदा तय होने पर मौका देखकर बच्चे को बहला-फुसला कर ले जाते हैं। गिरोह बच्चों की उम्र के हिसाब से कीमत तय करता है। नवजात शिशुओं की कीमत सबसे ज्यादा होती है। बच्चे को एक सदस्य से दूसरे को सौंपते हुए अंतिम खरीदार तक पहुंचाया जाता है।
पुलिस पूछताछ में अब तक 8 बच्चों की खरीद-फरोख्त का मामला सामने आया है। गिरफ्तार आरोपितों में हाथरस के जागेश्वर कालोनी निवासी मोनू पाठक और आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले के मैद्दी पाटला राघवेंद्र के अलावा दो महिलाएं शामिल हैं। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश कर रही है।
Hathras News-Read Also-Diljit Dosanjh-दिलजीत दोसांझ ने फिल्म ‘नो एंट्री 2’ का ऑफर ठुकराया
इधर, बच्चे की सकुशल बरामदगी के बाद परिवार काफी खुश नजर आया। परिवार के लोगों ने पुलिस टीम का काफी आभार जताया। पुलिस अधीक्षक ने भी इस बच्चे को स्नेहपूर्ण अपनी गोदी में ले लिया।