Himanchal heavy rain: मॉनसून की मार से बेहाल हिमाचल: चंबा में नेशनल हाइवे धंसा, गाड़ियां गिरीं
Himanchal heavy rain: हिमाचल प्रदेश में मॉनसून का कहर लगातार जारी है, जिसके चलते राज्य में भारी तबाही हुई है। रविवार को भी कई इलाकों में व्यापक वर्षा दर्ज की गई, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रदेश में अब तक 647 सड़कें बंद हो चुकी हैं, जबकि 394 लोगों की मौत हो चुकी है।
चंबा में धंसा नेशनल हाइवे, गाड़ियां गिरीं
भारी बारिश के कारण चंबा जिले में पठानकोट-चंबा नेशनल हाइवे का एक हिस्सा धंस गया, जिससे एक ट्रक और दो बाइक नीचे जा गिरीं। हालांकि, इस हादसे में किसी भी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। सड़क धंसने से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रभावित हो गई है और प्रशासन की टीमें मौके पर राहत कार्य में जुटी हैं।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज रविवार को भी सात जिलों – हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में भारी वर्षा के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने इन क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ अंधड़ और बिजली गिरने की भी आशंका जताई है। हालांकि, 15 से 20 सितंबर तक मॉनसून की रफ्तार धीमी होने की उम्मीद है।
सड़कों के साथ बिजली-पानी की व्यवस्था भी ठप
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, रविवार सुबह तक प्रदेश में तीन नेशनल हाइवे और कुल 647 सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई हैं। इनमें से सबसे अधिक सड़कें कुल्लू और मंडी जिलों में बाधित हैं। इसके अलावा, राज्य में 185 ट्रांसफार्मर और 343 पेयजल योजनाएं भी ठप हो गई हैं, जिससे लोगों को बिजली और पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।
अब तक 394 मौतें और 4,467 करोड़ का नुकसान
मॉनसून की इस तबाही में अब तक 394 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 455 लोग घायल हुए हैं। सबसे ज्यादा 61 मौतें मंडी जिले में दर्ज की गई हैं। भारी बारिश और भूस्खलन के कारण 1,403 मकान पूरी तरह से ढह गए हैं, जबकि 5,952 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। राज्य सरकार के अनुसार, इस मॉनसून सीजन में सार्वजनिक संपत्ति को 4,467 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।
Himanchal heavy rain: also read- Teacher Recruitment Examination: शिक्षक भर्ती परीक्षा में बाहरी उम्मीदवारों का बोलबाला, 12,000 से अधिक अभ्यर्थी पहुंचे
केंद्र सरकार की टीमें कर रहीं दौरा
आपदा की स्थिति का जायजा लेने के लिए केंद्र सरकार के कई मंत्री इन दिनों प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। वे चंबा, मंडी और कुल्लू जिलों में जाकर नुकसान और राहत कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं। वहीं, राज्य सरकार ने लोगों से सतर्क रहने और ढलानों तथा नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है।