Hisar: सीजेएम ने किया सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण

Hisar: महिलाओं व बच्चों की सहायता के लिए दिए जरूरी निर्देशहिसार, 16 मई (हि.स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश आराधना साहनी के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम अशोक कुमार ने सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को महिलाओं व बच्चों की मदद के लिए आवश्यक निर्देश दिए।सीजेएम अशोक कुमार ने शुक्रवार काे निरीक्षण के दाैरान कहा कि घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न, बाल शोषण या किसी अन्य तरह की हिंसा का शिकार महिलाएं व बच्चे 24 घंटे संचालित हेल्पलाइन नंबर 181 पर संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं। यह हेल्पलाइन न केवल कानूनी सलाह, बल्कि स्वास्थ्य सेवाएं, काउंसलिंग, और अन्य आवश्यक सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में सहायक है। निरीक्षण के दौरान सीजेएम ने उन केस रजिस्टरों की भी जांच की जिनमें हिंसा की शिकार महिलाओं को सखी वन स्टॉप सेंटर द्वारा दी गई सेवाओं का उल्लेख था। इनमें चिकित्सा सुविधा, मानसिक परामर्श और नि:शुल्क विधिक सहायता शामिल हैं।

Hisar: also read- Bhopal: मॉक ड्रिल में घायल हुए जवानों से मिले मुख्यमंत्री डॉ. यादव, स्वास्थ्य की ली जानकारी

सीजेएम अशोक कुमार ने केंद्र पर मौजूद अधिकारियों से स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि कोई भी पीड़ित महिला नि:शुल्क वकील की सेवा लेना चाहती है, तो उसे सीधे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि सखी वन स्टॉप सेंटर का उद्देश्य पीड़ित महिलाओं को एक ही छत के नीचे समग्र सहायता प्रदान करना है, जिसमें त्वरित राहत, परामर्श, सुरक्षा, पुनर्वास और कानूनी सहायता शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आमजन को इस केंद्र की सेवाओं के बारे में जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है, ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं ज़रूरत पड़ने पर इसका लाभ उठा सकें। उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि वे समाज के विभिन्न वर्गों, विशेषकर ग्रामीण महिलाओं तक केंद्र की जानकारी पहुंचाएं।सीजेएम ने यह भी बताया कि सखी वन स्टॉप सेंटर पर दी जाने वाली सेवाओं के अंतर्गत हिंसा से प्रभावित महिलाओं को 24 घंटे सहायता, शिकायत दर्ज कराने में मदद, और संबंधित एजेंसियों से समन्वय करके त्वरित राहत प्रदान की जाती है। यह केंद्र पीड़ित महिलाओं के लिए एक सुरक्षित ठिकाना है, जहां उन्हें न्याय दिलाने की हर संभव कोशिश की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button