DFO Action – सोराम क्षेत्र में हरे पेड़ों की अवैध कटाई, लकड़ी आरा मशीन पर पहुंचाई गई; कार्रवाई पर टकी निगाहें

DFO Action – प्रयागराज के सोराम क्षेत्र में हरे आम और महुआ के पेड़ों की अवैध कटाई का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, दो बोलेरो पिकअप वाहनों के माध्यम से पेड़ों को काटकर लकड़ी को शिवगढ़ बाजार के अंदर स्थित एक आरा मशीन पर गिराया गया।

सूत्रों का कहना है कि यह अवैध कटान लगातार चल रहा है और “लकड़हारों की चांदी” हो रही है। हैरानी की बात यह है कि रविवार और सोमवार को ही यूपी शासन के वन सचिव की टीम ने जिले में हरियाली, पर्यावरण संरक्षण और हरे फलदार वृक्षों की कटाई पर रोक संबंधी एडवाइजरी जारी की थी। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी मौन हैं और लकड़हारे खुलेआम पेड़ों का विनाश कर रहे हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार, लाइसेंसी आरा मशीनें भी इस अवैध कटाई को संरक्षण दे रही हैं। बिना टीपी (ट्रांजिट परमिट) के किसानों की नहीं, बल्कि व्यापारियों की लकड़ी की चिराई की जा रही है। मशीन पर कोई रजिस्टर, हिसाब-किताब या रिकॉर्ड भी उपलब्ध नहीं है, जिससे अवैध गतिविधि का संदेह और गहरा हो जाता है।

अब जनता की नजरें प्रयागराज के मंडलायुक्त, जिलाधिकारी और डीएफओ पर टिकी हैं कि वे इस अवैध कटान और पर्यावरण को हो रहे नुकसान पर क्या कार्रवाई करेंगे। इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग तेज हो रही है।

रिपोर्ट: उमेश पांडेय, यूनाइटेड भारत

 

Related Articles

Back to top button