Mau (Ghosi)- वृहद वृक्षारोपण अभियान में ग्राम धरौली बना पर्यावरण चेतना का केंद्र, एसडीएम घोसी अशोक कुमार सिंह ने किया पौधरोपण
Mau (Ghosi)- पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को तहसील घोसी के ग्राम धरौली में एक विशेष वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अगुवाई उपजिलाधिकारी (एसडीएम) घोसी अशोक कुमार सिंह ने की, जिन्होंने ग्रामवासियों के बीच पहुँचकर स्वयं पौधरोपण किया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।
इस विशेष अवसर पर ग्राम प्रधान श्री बालचंद तथा ग्राम पंचायत के अन्य प्रतिनिधि, शिक्षक, स्वयंसेवी संगठन और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में नीम, पीपल, अशोक, अमरूद, आम, जामुन, अर्जुन आदि विभिन्न प्रजातियों के कुल 500 से अधिक पौधे लगाए गए, जिन्हें गाँव के अलग-अलग स्थानों जैसे विद्यालय परिसर, पंचायत भवन, सार्वजनिक स्थल, खेत की मेड़ और तालाब किनारे रोपा गया।
प्रशासन और ग्रामीणों की संयुक्त भागीदारी
एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने पौधरोपण के बाद जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा,
> “पर्यावरण संरक्षण केवल एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि यह हर नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है। एक-एक पेड़ धरती को संजीवनी देने का काम करता है। पौधे लगाना आसान है, लेकिन उसकी देखरेख करना असली सेवा है।”
उन्होंने बच्चों और युवाओं से अपील की कि वे “एक बच्चा–एक पेड़” जैसी सोच को अपनाकर पर्यावरण के प्रहरी बनें।
ग्राम प्रधान का संकल्प
ग्राम प्रधान श्री बालचंद ने बताया कि इस वृक्षारोपण अभियान को केवल औपचारिक कार्यक्रम न बनाकर एक जनांदोलन का रूप दिया जाएगा। हर घर को एक पौधा सौंपा गया है, जिसकी जिम्मेदारी उसी परिवार को दी गई है। ग्राम पंचायत द्वारा पौधों की निगरानी और सुरक्षा के लिए एक निगरानी दल भी गठित किया गया है।
पर्यावरण संरक्षण की ओर एक मजबूत कदम
धरौली गाँव में आयोजित यह वृक्षारोपण अभियान सिर्फ पौधे लगाने का कार्य नहीं था, बल्कि यह एक पर्यावरणीय आंदोलन का आरंभ था, जिसमें प्रशासन, जनप्रतिनिधि और आम जनता की सहभागिता ने दिखा दिया कि यदि संकल्प सच्चा हो, तो हर गाँव ‘हरित ग्राम’ बन सकता है।