Ketu Power Increase : नए साल में बदलेगी केतु की चाल, 8 महीने तक इन 3 राशियों पर रहेगा भारी असर
Ketu Power Increase : साल 2026 ज्योतिषीय दृष्टि से खास रहने वाला है, क्योंकि इस दौरान केतु की ऊर्जा पहले से कहीं ज्यादा प्रभावशाली हो जाएगी। नए साल में केतु अपनी चाल में कई बड़े बदलाव करेगा। पूरे वर्ष में केतु तीन बार अपनी स्थिति बदलेगा, जिसमें एक बार राशि परिवर्तन और दो बार नक्षत्र परिवर्तन शामिल हैं।
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, मार्च 2026 में केतु का मघा नक्षत्र में प्रवेश सबसे अहम माना जा रहा है। इसकी वजह यह है कि मघा नक्षत्र का स्वामी खुद केतु है। ऐसे में जब केतु अपने ही नक्षत्र में पहुंचेगा, तो उसका असर कई गुना बढ़ जाएगा। इस गोचर का प्रभाव सीधे तौर पर लोगों की सोच, फैसलों और जीवन की दिशा पर दिखाई दे सकता है।
केतु को वैराग्य, अचानक बदलाव, रहस्य और कर्म का ग्रह माना जाता है। इसके मजबूत होने से कुछ राशियों को आत्मिक उन्नति और नई समझ मिल सकती है, वहीं कुछ लोगों के लिए यह समय मानसिक तनाव, रिश्तों में दूरी और करियर से जुड़े उतार-चढ़ाव लेकर आ सकता है। खासतौर पर तीन राशियां ऐसी हैं, जिन्हें इस गोचर के दौरान लगभग 8 महीने तक धैर्य और सावधानी बरतने की जरूरत होगी।
इस अवधि में इन राशियों को बिना सोचे-समझे फैसले लेने से बचना चाहिए। नौकरी, व्यापार और निजी जीवन में किसी भी बड़े बदलाव से पहले सलाह लेना फायदेमंद रहेगा। साथ ही, आध्यात्मिक गतिविधियों और आत्मचिंतन से केतु के नकारात्मक प्रभाव को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
कुल मिलाकर, केतु गोचर 2026 हर किसी के लिए सीख और बदलाव का समय लेकर आएगा। जहां कुछ लोगों को जीवन की नई दिशा मिलेगी, वहीं कुछ को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में धैर्य, संयम और सही सोच ही इस दौर को बेहतर बना सकती है।



