IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले भारतीय टीम संकट में, 4 खिलाड़ी चोटिल – प्लेइंग 11 में कैसे होगी भरपाई?
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जून से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। हालांकि मैच से पहले टीम इंडिया बुरी तरह संकट में फंसी हुई है। चोटिल खिलाड़ियों की लंबी सूची ने चयनकर्ताओं और कप्तान शुभमन गिल की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
पंत, नीतीश, अर्शदीप और आकाश दीप चोटिल
तीसरे टेस्ट के दौरान विकेटकीपर ऋषभ पंत की उंगली में चोट लगी थी, जिसके कारण वह विकेटकीपिंग नहीं कर सके थे। उनकी फिटनेस अब भी संदिग्ध है। वहीं, युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह नेट सेशन में हाथ में कट लगने के कारण बाहर हो सकते हैं।
एजबेस्टन में शानदार प्रदर्शन करने वाले आकाश दीप भी ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे हैं, जबकि स्टार ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी घुटने की चोट के कारण सीरीज से बाहर हो चुके हैं।
प्लेइंग इलेवन में बदलाव तय
टीम को कम से कम तीन बदलाव करने पड़ सकते हैं। पंत के विकेटकीपिंग न कर पाने की स्थिति में ध्रुव जुरेल को टीम में शामिल किया जा सकता है। अगर पंत केवल बल्लेबाजी करते हैं, तो जुरेल कीपिंग की भूमिका निभा सकते हैं।
ऑलराउंडर नीतीश की जगह शार्दुल ठाकुर या वाशिंगटन सुंदर को उतारा जा सकता है। वहीं गेंदबाजी में आकाश दीप और अर्शदीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा या अंशुल कंबोज को मौका मिल सकता है।
कुलदीप यादव को मिल सकता है मौका
अब तक बाहर रहे कुलदीप यादव को भी अंतिम 11 में जगह मिल सकती है। अगर भारत तीन स्पिनर्स के साथ उतरता है, तो वह रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर/शार्दुल के साथ टीम की गेंदबाजी को मजबूती देंगे।
IND vs ENG: also read- Cyber Attack on CoinDCX: ग्राहकों का पैसा डूबा या मिलेगा वापस? CoinDCX का बयान आया सामने
संभावित प्लेइंग 11
विकल्प 1: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा/अंशुल कंबोज।
विकल्प 2: पंत (केवल बल्लेबाज), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव को स्पिन विकल्प के तौर पर शामिल किया जा सकता है।