India first tsunami resistant metro- भारत में बन रहा है पहला सुनामी प्रूफ मेट्रो स्टेशन , समंदर में कितनी भी ऊंची उठें लहरें यहां नहीं घुस सकता पानी

India first tsunami resistant metro-  रूस के कमचटका प्रायद्वीप के पास कल बुधवार को समुद्र में आए 8.8 तीव्रता के भूकंप में पूरे प्रशांत क्षेत्र को हिला दिया है. इस भूकंप के झटके इतने जबरदस्त थे कि रूस और जापान के तटीय इलाकों में 4 मीटर तक ऊंची सुनामी लहरें उठी. रूसी प्रशासन में सख्त चेतावनी जारी करते हुए लोगों को तटीय इलाकों से हटने को कहा है.

कई तटीय इमारतें इस सुनामी में डूब गई है और भारी मात्रा में पानी जमीन के अंदर घुस आया है. रूस की सखालिन क्षेत्र में स्थिति गंभीर हो गई है, जहां उत्तरी कुरील द्वीप में आपातकाल घोषित कर दिया गया है. वहीं, जापान के राष्ट्रीय मौसम विभाग ने भी चेतावनी दी है कि लहरें और ऊंची हो सकती है और उन्होंने पूर्वी और उत्तरी तटीय शहरों को सतर्क रहने को कहा है. अमेरिका के मौसम विभाग में हवाई, गुआमा और कैलिफोर्निया के कुछ हिस्सों के लिए भी सुनामी अलर्ट जारी किया है. भारत भी अब भविष्य में ऐसी आपदाओं से निपटने की तैयारी में जुट गया है.

Related Articles

Back to top button