India refused to play: भारत-पाकिस्तान विवाद के बीच टूर्नामेंट पर असर, युवराज की टीम को भुगतना पड़ सकता है खामियाजा
India refused to play: इंग्लैंड में चल रही वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला हाई-वोल्टेज मुकाबला अब रद्द कर दिया गया है। भारत की टीम ने राजनीतिक और भावनात्मक कारणों के चलते पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से इनकार कर दिया। टीम के कप्तान युवराज सिंह समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इस मैच से हटने का फैसला किया।
पाकिस्तान ने की दो अंकों की मांग
पाकिस्तान चैंपियंस टीम के मालिक कामिल खान ने दावा किया कि उनकी टीम मुकाबले के लिए तैयार थी और नियमों के अनुसार रद्द हुए मैच के दो अंक उन्हें मिलने चाहिए। उन्होंने कहा, “हमने मैदान पर आने की पूरी तैयारी की थी। नियम स्पष्ट हैं – जो टीम खेलने के लिए तैयार हो, उसे अंक दिए जाते हैं। हमें दो अंकों का हक है।”
शिखर धवन ने दी सफाई: “देश से बढ़कर कुछ नहीं”
पूर्व भारतीय ओपनर शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर बताया कि उन्होंने पहले ही आयोजकों को इस बारे में सूचित कर दिया था। उन्होंने लिखा, “मैंने 11 मई 2025 को ही आयोजकों को बता दिया था कि मैं पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलूंगा। देश से बढ़कर कुछ भी नहीं है।” धवन का ये बयान उस समय आया जब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भारतीय सेना पर विवादास्पद बयान दिया था।
आतंकी हमले के बाद तनाव चरम पर
गौरतलब है कि साल की शुरुआत में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक घातक आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी। इसके बाद भारत ने PoK में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर सैन्य कार्रवाई की। इसी घटनाक्रम के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया है।
India refused to play: also read- UGC NET June 2025 Result Announce: 10 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन, जानें कितने हुए पास
अगर सेमीफाइनल में भारत-पाक भिड़े तो?
पाकिस्तान चैंपियंस के मालिक कामिल खान ने कहा कि अगर दोनों टीमें सेमीफाइनल या फाइनल में पहुंचती हैं, तो आयोजक इस तरह शेड्यूल तय करेंगे कि भारत और पाकिस्तान आमने-सामने न आएं। उन्होंने GeoNews से कहा, “हमने आयोजकों से आग्रह किया है कि ऐसी स्थिति से बचा जाए।”