India Slams China: नाम बदलने से नहीं बदलेगी हकीकत, अरुणाचल को लेकर चीन को भारत का दो-टूक जवाब
India Slams China: चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश के कई स्थानों के नामों को बदलने की कोशिश पर भारत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय ने इस दुस्साहस पर सख्त आपत्ति जताते हुए कहा है कि रचनात्मक नामकरण से सच्चाई नहीं बदली जा सकती। अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य अंग था, है और हमेशा रहेगा।
विदेश मंत्रालय का सख़्त रुख
भारत के विदेश मंत्रालय ने चीन की इस हरकत को “व्यर्थ और बेतुका प्रयास” करार दिया है। मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा, “हमने देखा है कि चीन ने भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश के स्थानों के नाम बदलने की अपनी निरर्थक कोशिशें फिर से शुरू की हैं। भारत इन प्रयासों को स्पष्ट रूप से खारिज करता है। इससे इस अटल सच्चाई पर कोई असर नहीं पड़ेगा कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा है।”
पुराना पैटर्न, नई प्रतिक्रिया
यह पहला मौका नहीं है जब चीन ने इस प्रकार की हरकत की हो। पिछले साल भी उसने अरुणाचल के 30 स्थानों को चीनी और तिब्बती नाम देने का दावा किया था। अब एक बार फिर चीन ने वही रास्ता अपनाने की कोशिश की है। लेकिन भारत ने साफ कर दिया है कि नाम बदलने से भूगोल और इतिहास नहीं बदला जा सकता।
India Slams China: also read- Urvashi Rautela on Cannes Film Festival: फ्रांस में 78वां कान्स फिल्म फेस्टिवल शुरू, भारतीय सितारों का दिखा जलवा
हकीकत यही है — अरुणाचल भारत का है
भारत ने एक बार फिर दोहराया है कि अरुणाचल प्रदेश देश का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा है — न केवल ऐतिहासिक और भौगोलिक दृष्टि से, बल्कि संवैधानिक रूप से भी। विदेश मंत्रालय ने चीन की इस हरकत को हास्यास्पद और स्वीकार न करने योग्य बताया है।