India vs Australia Women Semi Final 2025 Highlights: देश की मात्र 23 वर्षीय महिला क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स को सौ बार सलाम
सिर्फ 23 की जेमिमा ने लिखी इतिहास की इबारत, मैदान पर टिकाए ऑस्ट्रेलिया के घुटने
India vs Australia Women Semi Final 2025 Highlights : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की निडर बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम से वर्ल्ड कप फाइनल का टिकट छीन लिया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में उसने वह कर दिखाया जो हर भारतीय क्रिकेट प्रेमी का सपना था।ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 339 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। यह किसी भी टीम के लिए दबाव भरा स्कोर था। लेकिन जब भारतीय टीम ने शुरुआत में दो जल्दी विकेट गंवाए, तब क्रीज़ पर उतरी जेमिमा रोड्रिग्स ने महज 23 साल की उम्र में मैच को पलट दिया।
India vs Australia Women Semi Final 2025 Highlights: India vs Australia 1st ODI- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया — पहला ओडीआई: ऑस्ट्रेलिया की सहज जीत में भारत की परेशानियाँ
उन्होंने 134 गेंदों में 127 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 3 छक्के शामिल थे। उसकी यह पारी न सिर्फ भारत को जीत दिलाने वाली रही बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी सफल चेज़ में से एक बन गई। अब भारत 2 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल खेलेगा। 5 सितंबर 2000 को मुंबई के बांद्रा इलाके में जन्मी जेमिमा ने सिर्फ 17 साल की उम्र में साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। तब उन्हें टीम की “बेबी ऑफ द स्क्वाड” कहा जाता था। लेकिन समय के साथ वही ‘बेबी’ अब टीम इंडिया की रीढ़ बन चुकी हैं। बीच में उन्हें टीम से बाहर भी किया गया, पर उन्होंने कभी हार नहीं मानी। 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में वापसी करते हुए उन्होंने दिखा दिया कि वह भारत की बल्लेबाजी की भविष्य की नींव हैं। जेमिमा एक कैथोलिक परिवार से आती हैं। उसके पिता इवान रोड्रिग्स मुंबई की एक स्कूल क्रिकेट टीम के कोच हैं और जेमिमा की शुरुआती ट्रेनिंग भी उन्होंने ही दी थी। उनकी मां लोरी रोड्रिग्स एक म्यूजिक टीचर हैं, और जेमिमा भी एक अच्छी गिटार प्लेयर और सिंगर हैं|
 
				


