Trending

इंडियन सेलिब्रिटी ने विदेशी ट्वीट्स को बताया propaganda, भड़की अमेरिकी एक्ट्रेस, कहा- इन बेवकूफों को…

नई दिल्ली। कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसान पर अमेरिकी एक्ट्रेस और वीलॉगर अमांडा सर्नी (Amanda Cerny) बहुत ही बेबाकी के साथ ट्वीट कर रही हैं। हालांकि इस दौरान इन्हें भी सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया जा रहा है। लेकिन वह इन ट्रोल्स गैंग्स से जमकर मुकाबला कर रही हैं और उनका बखूबी जवाब दे रही हैं। बता दें कि इंटरनेशनल हस्तियों के ट्वीट का जवाब देने के लिए बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, अजय देवगन, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और डायरेक्टर करण जौहर ने ट्वीट किए और किसान आंदोलन को लेकर उनकी बातों को दुष्प्रचार बताया।

अब अमांडा सर्नी (Amanda Cerny) ने एक बार फिर ट्वीट किया है और इन भारतीय सेलिब्रेटीज पर जमकर निशाना साधा। अमांडा सर्नी (Amanda Cerny) ने भारतीय सेलिब्रेटीज के बारे में ट्वीट करके लिखा, ‘इन बेवकूफों को किसने हायर किया है जिन्होंने यह प्रोपेगैंड लिखा है। एक पूरी तरह से असंबंधित हस्तियां भारत को तोड़ने के लिए साजिश कर रही हैं और इसके लिए उन्हें पैसा भी मिला है? कुछ तो सोचो। कम से कम इसे तो कुछ रियलिस्टिक रखते।’ इस तरह उन्होंने सेलिब्रिटीज को जवाब दिया।

https://twitter.com/AmandaCerny/status/1357100855888117760

बता दें कि अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना, सोशल एक्टिविस्ट ग्रेटा थर्नबर्ग और एक्ट्रेस मिया खलीफा की तरह अमांडा सर्नी (Amanda Cerny) ने भी इंस्टाग्राम पर अपना पक्ष रखा था। अमांडा सर्नी ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था, ‘दुनिया देख रही है।  आपको मुद्दे को समझने के लिए भारतीय या पंजाबी या दक्षिण एशियाई होना जरूरी नहीं है। आप सिर्फ मानवता के हिमायती होने चाहिए। हमेशा अभिव्यक्ति की आजादी, प्रेस की आजादी, मूल नागरिक अधिकारों जैसे श्रमिकों के लिए समानता और सम्मान की मांग करनी चाहिए। #FarmersProtest #internetshutdown’

Related Articles

Back to top button