Indigo faces increased troubles: 58 करोड़ का टैक्स नोटिस, DGCA ने 4 इंस्पेक्टर टर्मिनेट किए, आज भी 54 फ्लाइट रद्द
Indigo faces increased troubles: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो कठिन दौर से गुजर रही है। जहां एक ओर कंपनी को वित्त वर्ष 2020–21 के लिए 58.75 करोड़ रुपये का टैक्स जुर्माना भरने का नोटिस मिला है, वहीं दूसरी ओर फ्लाइट संचालन में जारी अव्यवस्था का असर आज भी दिखा। शुक्रवार को जारी जानकारी के मुताबिक, इंडिगो की 54 उड़ानें आज भी कैंसिल करनी पड़ीं।
CGST विभाग ने भेजा 58 करोड़ का नोटिस
इंडिगो ने बताया कि उसे CGST दिल्ली साउथ कमिश्नरेट से टैक्स मांग और पेनल्टी का नोटिस मिला है। यह नोटिस वित्तीय वर्ष 2020–21 से संबंधित है। नोटिस में कंपनी पर कुल ₹58.75 करोड़ की देनदारी बताई गई है।
फ्लाइट ऑपरेशन में भारी गड़बड़ी जारी
देश में घरेलू उड़ानों के 65% से अधिक हिस्से का संचालन करने वाली इंडिगो पिछले 10 दिनों से बुरी तरह प्रभावित है।
-
हजारों फ्लाइटें रद्द
-
यात्रियों को भारी परेशानी
-
एयरपोर्ट पर लंबी कतारें और उड़ानों का लगातार लेट होना
यह संकट तब शुरू हुआ जब 1 नवंबर से FTDL (Flight Duty Time Limitation) के नए नियम लागू हुए।
लेकिन 2 दिसंबर से परिस्थितियाँ और बिगड़ गईं।
नए नियमों के तहत—
-
पायलट और क्रू को ज्यादा आराम
-
रात की ड्यूटी में कमी
-
हफ्ते में कम से कम 48 घंटे का अनिवार्य विश्राम
इन प्रावधानों के बाद इंडिगो की स्टाफ उपलब्धता अचानक कम हो गई और बड़े पैमाने पर फ्लाइटें प्रभावित होने लगीं।
यात्रियों को मिलेगा मुआवजा
कंपनी ने प्रभावित यात्रियों को
-
₹10,000 तक मुआवजा,
-
और ₹10,000 का ट्रैवल वाउचर देने की घोषणा की है।
यह राहत उन यात्रियों को दी जाएगी जिनकी फ्लाइट बिना पूर्व सूचना के रद्द या ज्यादा देर तक लेट हुई।
Indigo faces increased troubles: also read- Esha Deol tribute : धर्मेंद्र की पहली पत्नी को नहीं भूलीं ईशा देओल, ट्रिब्यूट वीडियो देखकर फैन्स हुए खुश
चार फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर्स टर्मिनेट
नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने स्थिति को लेकर सख़्त रुख अपनाया है।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि यात्रियों को बेवजह परेशानी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इसी के तहत DGCA ने कार्रवाई करते हुए इंडिगो के चार FOI (Flight Operations Inspectors) को टर्मिनेट कर दिया है।
इन इंस्पेक्टर्स का काम एयरलाइन की
-
सुरक्षा,
-
नियमों के पालन
-
और ऑपरेशन कंप्लायंस
की निगरानी करना था।
इंडिगो के संचालन में सुधार के प्रयास जारी हैं, लेकिन यात्रियों की परेशानियाँ फिलहाल कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।



