International Youth Day: अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर ‘युवा बचाओ अभियान’ के तहत जागरूकता शिविर
International Youth Day: अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने ‘युवा बचाओ अभियान’ के तहत मंडी जिले के विभिन्न खंडों में जागरूकता शिविरों का आयोजन किया। समिति का उद्देश्य युवाओं को नशे की बुरी लत से दूर रखना है।
नशे के खिलाफ जागरूकता
समिति के जिला अध्यक्ष ललित शर्मा ने बताया कि मंडी के सदर, बल्ह, गोहर, करसोग और सरकाघाट में ये शिविर आयोजित किए गए। समिति के जिला सचिव गजेंद्र शर्मा ने कहा कि नशा समाज को अंदर से खोखला कर रहा है, और इसका सबसे बड़ा शिकार युवा वर्ग हो रहा है। नशा युवाओं को शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से प्रभावित कर रहा है, और सिंथेटिक नशे के कारण हर दिन कई युवाओं की जान जा रही है।
International Youth Day: also read- Kaushambhi news: जिलाधिकारी ने बाइक से किया स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का औचक निरीक्षण
वेब सीरीज ‘द व्हाइट टूथ’
समिति ने युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने के लिए ‘द व्हाइट टूथ’ नामक एक वेब सीरीज भी बनाई है। शिमला के बचत भवन में इसका ट्रेलर जारी किया गया है। इस वेब सीरीज में 7 एपिसोड हैं, जो नशे से होने वाले प्रभावों को फिल्म के माध्यम से दर्शाएंगे। ये एपिसोड 8 सितंबर 2025 से ज्ञान विज्ञान स्ट्रीम के यूट्यूब चैनल पर प्रसारित होंगे, जिसे लोग घर बैठे देख सकेंगे।